फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से आउट हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी, अपने भरोसेमंद गेंदबाज को करेंगे विराट प्लेइंग XI में शामिल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से आउट हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी, अपने भरोसेमंद गेंदबाज को करेंगे विराट प्लेइंग XI में शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 31 अक्टूबर की रात वो रात है, जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के आगे का सफर तय करेगी। विराट कोहली की सेना न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास को...

IND vs NZ:  न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से आउट हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी, अपने भरोसेमंद गेंदबाज को करेंगे विराट प्लेइंग XI में शामिल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 31 Oct 2021 11:14 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 31 अक्टूबर की रात वो रात है, जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के आगे का सफर तय करेगी। विराट कोहली की सेना न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास को बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में आजतक भारतीय टीम न्यूजीलैंड को पटखनी नहीं दे सकी है, पर अगर अंतिम चार में जगह बनानी है तो इस रिकॉर्ड को धाराशायी करना होगा। पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद प्लेइंग इलेवन में विराट दो बदलाव कर सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार की जगह पर शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री फिक्स सी मानी जा रही है।

IND vs NZ T20 World Cup: किसकी जगह होगी शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग XI

भुवनेश्वर कुमार के पास बेशक काफी अनुभव मौजूद हो, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह किसी भी समय लय में नहीं दिखाई दिए थे। करो या मरो जैसे इस मुकाबले में कोहली कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे और यही वजह है कि वह इनफॉर्म गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के साथ जाना पसंद करेंगे। शार्दुल के आने से टीम इंडिया की बैटिंग भी मजबूत होगी और वह साझेदारियों को तोड़ने में भी माहिर हैं। दूसरे चेंज की बात करें तो विराट मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के ऊपर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दे सकते हैं। पिछले मैच में वरुण की मिस्ट्री बेअसर साबित हुई थी और वॉर्मअप मैचों में अश्विन का प्रदर्शन उनकी दावेदारी को और मजबूत करता है। 

T20 World Cup: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया भारत नहीं इन दो टीमों के बीच होगा टी-20 विश्व कप का फाइनल

अश्विन के पास काफी अनुभव भी मौजूद है और आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए किफायती गेंदबाजी भी की थी। अश्विन गेंद के साथ-साथ बैटिंग में भी महत्वपूर्ण रन जोड़ सकते हैं और आखिरी के ओवरों में उनके पास बड़े शॉट्स लगाने का हुनर भी मौजूद है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में कोहली के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें