IND vs ENG: रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को खतरा, तोड़ने की रेस में विराट कोहली सबसे आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पैटरनिटी लीव के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। विराट...

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पैटरनिटी लीव के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। विराट कोहली का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। 2016 में खेली घरेलू सीरीज में कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए थे, जबकि 2018 में इंग्लैंड में भी टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला खूब चला था। ऐसे में इस टेस्ट में भी भारतीय टीम विराट से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में कोहली के पास दो खास मामलों में रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
INDvENG: दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव, कल से शुरू कर सकेंगे ट्रेनिंग सेशन
टीम इंडिया की तरफ से अपनी सरजर्मी पर खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। सुनील गावस्कर ने 22 मैचों में इंग्लिश टीम के खिलाफ 1331 रन बनाए हैं। विराट कोहली लिटिल मास्टर के इस रिकॉर्ड से 489 रन दूर हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में इंग्लैंड के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए इस मुकाम तक पहुंचने में विराट को ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कोहली ने अभी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदानों पर 9 मैचों में 843 रन जड़े हैं। विराट अगर 489 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
मोरे ने भारत को किया सतर्क, इंग्लैंड को हल्के में लेने की ना करें भूल
वहीं, दूसरी तरफ से विराट के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। घरेलू सरजर्मी पर खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 11 टेस्ट शतक जड़े हैं। कोहली टेस्ट कप्तान के तौर पर अबतक 10 सेंचुरी लगा चुके हैं और उनको रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए महज एक शतक लगाने की दरकार है। इंग्लैंड की टीम को भारत के दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
