फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटलेफ्ट आर्म पेसर को लेकर सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हुए असहज, कुछ ऐसे दिया जवाब

लेफ्ट आर्म पेसर को लेकर सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हुए असहज, कुछ ऐसे दिया जवाब

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देना पड़ा। कुछ सवालों पर रोहित असहज दिखे।

लेफ्ट आर्म पेसर को लेकर सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हुए असहज, कुछ ऐसे दिया जवाब
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 Mar 2023 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया जिस तरह से हारी, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति सवालों के घेरे में तो आनी ही थी। मैच के बाद रोहित शर्मा जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पहुंचे, तो उनसे रिपोर्टर्स ने कुछ कड़वे सवाल भी किए। इन कड़वे सवालों में एक सवाल लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की असफलता से जुड़ा हुआ था। रोहित इस सवाल को सुनकर थोड़ असहज भी नजर आए। रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं।

SKY की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका? जानें जाफर की राय

इस पर रोहित ने कहा, 'जब विरोधी टीम के पास कोई क्वॉलिटी गेंदबाज होता है, उसे विकेट लेना ही होता है। वह पूरी कोशिश करता है कि वह आपके बेस्ट बल्लेबाजों को आउट कर सके। भले वह लेफ्ट आर्म पेसर हो या फिर राइट आर्म पेसर हो। हम लेफ्टर आर्म या राइट आर्म को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं देते, विकेट तो विकेट होता है। जब आप विकेट गंवाते हैं, तो यह चिंता की बात है। हम हर तरह के पहलू पर ध्यान देंगे। हमें आगे क्या करना है, कैसे हम बेहतर रणनीति के साथ वापसी कर सकते हैं, कैसे हम सीमर्स के खिलाफ बेहतर प्लान बना सकते हैं।'

मैंने सुना है कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल है लेकिन...'

रोहित ने आगे कहा, 'जब चीजें नहीं होती हैं, तो दिमाग में काफी तरह की चीजें आती हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकता यही होती है कि हम बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतारें और इन चुनौतियों का सामना करें। हमारे लिए इस मैच में यह नहीं हुआ, हो सकता है चेन्नई में ऐसा ना हो। पिछले छह वनडे मैचों की बात करें तो अगर मुझे सही याद है तो टॉप ऑर्डर्स बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं। जब हमें इस पर सच में ध्यान देने की जरूरत होगी, हम ध्यान देंगे।'