फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमिताली राज ने हासिल किया खास मुकाम, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 22 साल

मिताली राज ने हासिल किया खास मुकाम, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 22 साल

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 22 साल पूरे कर लिए हैं। मिताली ने 26 जून, 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद मिताली ने कभी पीछे मुड़कर...

मिताली राज ने हासिल किया खास मुकाम, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 22 साल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 27 Jun 2021 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 22 साल पूरे कर लिए हैं। मिताली ने 26 जून, 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद मिताली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और विश्व क्रिकेट में अपनी बैटिंग के दम पर खुद की पहचान बनाई। मिताली ने भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैचों में यादगार जीत दिलाई और उनकी कप्तानी में टीम साल 2017 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचने में सफल रही। मिताली की अगुवाई में भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और 27 जून को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ब्रिस्टल में खेला जाना है। 

इरफान पठान को यूजर ने बताया विराट कोहली का चमचा, पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे कर दी बोलती बंद

मिताली राज सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट 20 साल से ज्यादा खेला है। मिताली ने अबतक भारत के लिए 214 वनडे मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 7,098 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में मिताली अबतक 7 शतक और 55 अर्धशतक जड़ चुकी हैं। मिताली वनडे में 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में भी 2,364 रन ठोक चुकी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले मिताजी ने अपने 22 साल के लंबे करियर पर बात करते हुए कहा, 'उठने के साथ ही अपने करियर को लेकर आए कई बधाई मैसेज देखकर अच्छा लगा।'

चारों तरफ हो रही आलोचनाओं के बीच टीम के सपोर्ट में उतरे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, इस तरह किया बचाव

मिताली ने बताया कि अगर उनको एक 16 साल की लड़की को मैसेज देना हो तो वह यही कहेंगी कि जाओ और मैदान पर आना का लुत्फ उठाओ। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे एक 16 साल की लड़की को मैसेज देना हो तो मैं कहूंगी कि मैदान पर आना का लुत्फ उठाओ, पहली बार देश का प्रतिनिधित्व कर रही हो, कुछ ऐसा ही था उस टाइम पर। उम्मीदों का बोझ मेरे कंधों पर काफी ज्यादा था कि मुझे नीली जर्सी पहनने और देश के लिए खेलने का महत्व समझने का मौका नहीं मिला, ऐसा कुछ मैं 16 साल की मिताली से कहूंगी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें