WTC Final: रोहित शर्मा की कप्तानी से नाखुश बॉलिंग कोच? बताई दूसरे दिन की रणनीति
WTC 2023 Final: रोहित शर्मा की कप्तानी से बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे नाखुश नजर आए। उन्होंने दूसरे दिन की रणनीति भी बताई है कि क्या होनी चाहिए। पहले दिन भारतीय टीम को सिर्फ 3 ही विकेट मिले।

WTC 2023 Final में भारतीय टीम पहले दिन के बाद बैकफुट पर है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना। चार पेसर खिलाना। मैदान का बादलों से घिरा होना, लेकिन फिर भी सिर्फ तीन ही विकेट मिलना। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिताबी मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम पिछड़ गई है। यहां तक कि अब टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा दिए हैं। हालांकि, उन्होंने दूसरे दिन की रणनीति भी बताई है।
भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे से पहले दिन के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या भारतीय गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच और बाउंसर करने में देर कर दी तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "हां, मैंने भी सोचा कि यह बात है। निश्चित रूप से हमारे गेंदबाजों के बीच इस पर चर्चा हुई। हमें हमेशा लगता था कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका हम उनके खिलाफ फायदा उठा सकते हैं, लेकिन जैसा कि आपने कहा, हम थोड़ा पहले कर सकते थे।"
गेंदबाजी कोच ने माना, "शायद जब वे 30-40 के आस-पास थे तो इस रणनीति से गेंदबाजी की जा सकती थी, लेकिन जैसा आपने कहा, कप्तान, आपको कप्तान पर भरोसा करना होगा। मुझे लगता है कि आप भी उसकी प्रवृत्ति के साथ चलते हैं और उन्होंने महसूस किया कि शायद उस स्थिति में उस तरह की रणनीति का उपयोग करना सही नहीं था, लेकिन मुझे लगा कि हम थोड़ा पहले कर सकते थे।"
ये भी पढ़ेंः टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है, जान लीजिए
उन्होंने मैच के दूसरे दिन की रणनीति को लेकर कहा, "अगर हम जल्दी से कुछ विकेट चटका लेते हैं तो निश्चित तौर पर हमारे पास खेल में वापसी का मौका है, सुबह का सत्र हमारे लिए अहम होगा। निश्चित तौर पर हमारे पास वापसी करने का मौका है, क्योंकि नई गेंद अब भी सीम और स्विंग कर रही है। कल सुबह के पहले घंटे में स्थिति और विकेट में ताजगी के साथ हम कुछ कर सकते हैं।"