Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tata Group joins Unacademy and Dream11 submits Expression of Interest for IPL title sponsorship rights

टाटा भी IPL 2020 की स्पॉन्सरशिप दौड़ में शामिल, 18 को होगा फैसला

बहुराष्ट्रीय कंपनी टाटा ग्रुप ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए अपना 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' जमा कर दिया है। शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी 'अनअकैडमी'...

एजेंसी नई दिल्लीSat, 15 Aug 2020 09:11 AM
share Share
Follow Us on
टाटा भी IPL 2020 की स्पॉन्सरशिप दौड़ में शामिल, 18 को होगा फैसला

बहुराष्ट्रीय कंपनी टाटा ग्रुप ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए अपना 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' जमा कर दिया है। शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी 'अनअकैडमी' और फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' ने इस साल चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल करने के मद्देनजर औपचारिक रूप से रुचि जताने संबंधित दस्तावेज (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) यानी ईओआई सौंप दिए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को ईओआई जमा करने की अंतिम तारीख शुक्रवार तक ही थी। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई से कहा कि हां, अनअकैडमी और ड्रीम11 ने आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल करने के लिए ईओआई सौंप दिया है।

CSK के खिलाड़ियों से मिले धोनी, पत्नी साक्षी ने दिया यह रिऐक्शन, देखें PHOTO

टाटा समूह की एंट्री के बाद अब टाइटल  स्पॉन्सरशिप अधिकार की रेस रोचक हो गई है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि बोली वीवो के सालाना 440 करोड़ रुपये के करार से बहुत कम नहीं होगा, भले ही यह अधिकार संक्षिप्त अवधि के लिए दिए जाएंगे। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, ''हां , टाटा समूह ने आईपीएल टाइटल अधिकारों के लिए ईओआई जमा करा दी है।''

इससे पहले से ही काफी अटकलें थीं कि टाटा मोटर्स में भी इसमें शामिल होगा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा था कि ईओआई में बोली लगाने की राशि का जिक्र नहीं होता। यह 18 अगस्त को भेजा जाएगा।  बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऊंची बोली लगाने वाले को तब तक टाइटल प्रायोजन अधिकार नहीं मिल सकते जब तक मूल संस्था उसकी योजना से संतुष्ट नहीं हो।

भाई दीपक चाहर के CSK कैंप जाने पर मालती हुईं इमोशनल, कहा- अभी से मिस कर रही हूं

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं। पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि हम आईपीएल को इस साल प्रायोजित करने की सोच रहे हैं, ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके। पतंजलि के प्रवक्ता ने इकोनॉमिक टाइम्स के साथ इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि पतंजलि बीसीसीआई को एक प्रस्ताव भेजने पर विचार कर रही है।

बीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते 2020 आईपीएल के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया, जो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें