Vijay Hazare Trophy 2021-22: कप्तान ऋषि धवन का ऑलराउंड प्रदर्शन, हिमाचल और तमिलनाडु फाइनल में पहुंची
विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 के सेमीफाइनल मैचों में हिमाचल ने सेना को जबकि तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को मा देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह...

इस खबर को सुनें
विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 के सेमीफाइनल मैचों में हिमाचल ने सेना को जबकि तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को मा देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में जहां, एक ओर कप्तान ऋषि धवन का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर और दिनेश कार्तिक ने भी बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया।
Congratulations to Himachal Pradesh and Tamil Nadu for reaching the #VijayHazareTrophy #Final. 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2021
How excited are you for the summit clash? 🤔 #HPvTN pic.twitter.com/tB31ulFqK0
पहला सेमीफाइनल, हिमाचल प्रदेश vs सेना
विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सेना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत चोपड़ा के 78 रन और निचले क्रम में कप्तान ऋषि धवन के शानदार 84 रन की मदद से 6 विकेट पर 281 रन का स्कोर बनाया। आकाश वशिष्ट ने भी 45 रन बनाए। सेना के लिए राज बहादुर ने दो विकेट झटके। 282 रन के लक्ष्य के जवाब में सेना की टीम 204 रन ही बना सकी और उसे 77 रन से हार का सामना करना पड़ा। रवि चौहान ने 45 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान रजत पालीवाल ने 55 रन बनाए। हिमाचल के लिए कप्तान ऋषि धवन ने 4 विकेट चटकाए।
8⃣.1⃣ Overs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2021
2⃣7⃣ Runs
4⃣ Wickets
After putting up a fine show with the bat, @rishid100 led the charge with the ball in #SF1 of the #VijayHazareTrophy as Himachal Pradesh seal a place in the #Final. 👏 👏 #HPvSER
Watch his 4⃣-wicket haul 🎥 🔽https://t.co/rCJGFRkpcq pic.twitter.com/CM8IeqbNZI
WHAT. A. WIN!👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2021
Captain @rishid100 stars with bat and ball as Himachal Pradesh beat Services by 77 runs to march into the #VijayHazareTrophy #Final. 👍 👍 #SF1 #HPvSER
Scorecard ▶️ https://t.co/MWsWAq2Q2B pic.twitter.com/tsK7Ua08Mr
दूसरा सेमीफाइनल, तमिलनाडु vs सौराष्ट्र
दूसरे सेमीफाइन मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने विश्वराज जडेजा के 52 और शेल्डन जैक्सन 134 रन की शतकीय पारी की मदद से 8 विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर बनाया। अर्पित वसावडा ने भी फिफ्टी जमाई। तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। 311 रन के लक्ष्य जवाब में तमिलनाडु ने बाबा अपराजित के शानदार 122 रन की शतकीय पारी और बाबा इन्द्रजीत के अर्धशतक की मदद से दो विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 61 गेंद में 70 रन और दिनेश कार्तिक ने भी 31 रन बनाए।