फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआज भारतीय टीम के होटल में एंट्री लेंगे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव समेत मुंबई के ये 5 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या पर सबकी निगाहें

आज भारतीय टीम के होटल में एंट्री लेंगे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव समेत मुंबई के ये 5 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या पर सबकी निगाहें

आईपीएल 2021 का सफर खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ी मंगलवार को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम के होटल में एंट्री लेंगे। मुंबई में रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार...

आज भारतीय टीम के होटल में एंट्री लेंगे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव समेत मुंबई के ये 5 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या पर सबकी निगाहें
एएनआई,नई दिल्लीTue, 12 Oct 2021 09:52 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 का सफर खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ी मंगलवार को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम के होटल में एंट्री लेंगे। मुंबई में रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं। माना जा रहा है कि यहां टीम मैनेजमेंट की नजरें हार्दिक पर होंगी, जो उनकी फिटनेस की प्रोग्रेस पर फोकस करेगी। अभी हार्दिक के पास टीम का अभियान शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए दो सप्ताह का समय है। टीम को ओपनिंग मैच में ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को भिड़ना है।

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन बोले, इस खिलाड़ी के टीम में होने से बेहद खुश हूं

'एएनआई' के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी 'Th8 पालम' होटल में रुकेंगे। बता दें कि इस होटल में ही इस समय महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रुकी हुई है। टीम ने रविवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम की फाइनल में भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम से 15 अक्टूबर को होगी।

RCB vs KKR: बीच मैच में इस बात पर गर्म हुआ मामला, अंपायर से भिड़ गए विराट कोहली, देखें VIDEO

यहां सूत्र से यह पूछा गया कि क्या हार्दिक वर्ल्ड कप में बतौर एक फिनिशर के रूप में उतरेंगे तो उन्होंने जवाब दिया, 'इस पर अभी टीम मैनेजमेंट की तरफ से फैसला लिया जाना बाकी है। वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय टीम के साथ महेंद्र सिंह धोनी बतौर मेंटोर जुड़ रहे हैं तो निश्चित तौर पर अच्छा फैसला ही लिया जाएगा। हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमारे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में इंडिया-पाकिस्तान जैसे बड़े मैचों का प्रैशर झेलने का कम अनुभव है।'

बता दें कि अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हार्दिक ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पड़ोसी देश के खिलाफ मात्र 43 गेंदों पर 76 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर तेज 26 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी चटकाए थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें