बांग्लादेश मैच के लिए केएल राहुल की जबरदस्त तैयारी, विराट, द्रविड़ और विक्रम की देखरेख में किया बल्लेबाजी प्रैक्टिस
टी20 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन में विराट और कोच की देखरेख में बल्लेबाजी की।

इस खबर को सुनें
एडिलेड में लगातार हो रही बारिश के कारण टीम इंडिया को इंडोर प्रैक्टिस करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मंगलवार को टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आए। दोनों ही खिलाड़ी अभी तक वर्ल्ड कप में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने तीनों मैचों में सस्ते में आउट हो गए हैं। जिसके कारण उन पर रन बनाने का काफी दबाव है और इस वजह से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया। उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर की निगरानी में थ्रोडाउन सत्र भी किया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल टीम के अनुवभी बल्लेबाज विराट कोहली से भी बातचीत करते हुए देखा गया।
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 4,9,9 का स्कोर ही बनाया है। इस मेगा इवेंट में वह सिर्फ 22 रन ही बना सके और इस दौरान उनका औसत 7.3 रहा।
कोविड और चोट की वजह से केएल राहुल इस साल कई मैच से बाहर रहे हैं। इस साल 13 मैचों में उन्होंने 27.33 की औसत से 328 रन बनाए हैं। इस दौरान चार अर्धशतक राहुल ने बनाए हैं।
नेट सेशन में दिनेश कार्तिक भी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। जिसका मतलब है कि वह भी खेलने के लिए फिट हैं। अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान पीठ में दर्द के कारण कार्तिक ने कुछ ओवरों के लिए विकेटकीपिंग नहीं की। हालांकि अब वह फिट हैं और अगले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
