T20 World Cup 2024: रविंद्र जडेजा आपके फिनिशर नहीं... आकाश चोपड़ा ने बताया भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत आज अपना पहला मैच खेलने उतरेगा। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर चल रही किचकिच के बीच भारत की कमजोरी क्या है, आकाश चोपड़ा ने बताई है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आज अपने सफर का आगाज करने जा रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑन-पेपर तो काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ दिक्कतें गिनाई हैं। आकाश चोपड़ा ने बॉलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर चिंता जताई है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि रविंद्र जडेजा अच्छे फिनिशर नहीं हैं, और यह बात मानने के लिए कोई तैयार ही नहीं है। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने शिवम दुबे की बैटिंग फॉर्म पर भी अंगुली उठाई।
आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के शो 'आकाशवाणी' पर टीम इंडिया की दिक्कतें गिनाते हुए कहा, 'रविंद्र जडेजा आपके फिनिशर नहीं हैं, हम उन पर इस रोल को लेकर भरोसा करते हैं, लेकिन वो इस रोल को निभाने में बहुत अच्छे नहीं हैं। यहां तक कि हम इस फैक्ट को अपनाना ही नहीं चाहते हैं कि रविंद्र जडेजा अच्छे फिनिशर नहीं हैं और यही सबसे बड़ी दिक्कत है। दूसरा जो सबसे बड़ा सिरदर्द है, वो है शिवम दुबे की फॉर्म, जो फिलहाल काफी ठंडी नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या की फॉर्म के लिए थम्ब्स अप है, उन्होंने वापसी की है। वो बैटिंग के दौरान काफी ज्यादा अच्छे नजर आ रहे थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ये सभी काफी दमदार नजर आ रहे हैं, दो दिक्कते हैं, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा की बैटिंग फॉर्म। एक और जो दिक्कत है, वो मुझे लगता है हमारी फील्डिंग है, जो मुझे लगता है कि हमें परेशान कर सकती है।'
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के ऐलान से पहले तक शिवम दुबे का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए आग उगल रहा था, लेकिन टीम में चुने जाने के बाद से वह कोई भी असरदार पारी नहीं खेल पाए हैं और यह टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब हो सकता है। भारतीय टीम को आज रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) से न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है।
बाबर आजम कोई एमएस धोनी नहीं, जो उसको वापस बुला लिया... PAK ओपनर्स LIVE TV पर भिड़े
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।