Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2024 likely to be played from June 4 to June 30 in West Indies and USA

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब शुरू हो सकता है ये मेगा इवेंट

टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस मेगा इवेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून के बीच खेला जा सकता है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 29 July 2023 07:35 AM
share Share
Follow Us on
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब शुरू हो सकता है ये मेगा इवेंट

टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस मेगा इवेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार यह टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून के बीच खेला जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण 2022 में खेला गया था और इसका आयोजन अक्टूब में हुआ था। मगर फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अंतिम रूप देते समय आईसीसी पहले ही संकेत दे चुका है कि टूर्नामेंट का आयोजन जून में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ICC के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस हफ्ते अमेरिका के पांच शॉर्टलिस्टेड स्थानों का दौरा किया। ये स्थान पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय वैश्विक क्रिकेट आयोजन की मेजबानी करेंगे। इनमें टूर्नामेंट मैचों और वार्म-अप के लिए मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क के साथ-साथ फ्लोरिडा में लॉडरहिल भी शामिल हैं।

मॉरिसविले और डलास वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं, हालांकि, इन मैदानों को अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्थल का दर्जा नहीं मिला है, जो आईसीसी नियमों के अनुसार अनिवार्य है।

अगले महीनों में आईसीसी, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और यूएसए क्रिकेट (USAC) के साथ मिलकर आयोजन स्थलों के संबंध में अंतिम निर्णय लेगा।

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें लेगी हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पहले राउंड में इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमों को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा, जबकि सुपर 8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे और इन ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमों को सीधे सेमीफाइनल में मौका मिलेगा और इसके बाद फाइनल खेला जाएगा। 

15 टीमें अभी तक कर चुकी है क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों समेत, आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद दो टीमों ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया, वहीं मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी सीधा टिकट मिला। इसके अलावा क्वालीफायर्स राउंड खेलकर 3 और टीमों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों के नाम इस प्रकार हैं- वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें