फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup 2021: नामीबिया पर शानदार जीत के बाद जानिए क्या बोले श्रीलंकाई कप्तान

T20 World Cup 2021: नामीबिया पर शानदार जीत के बाद जानिए क्या बोले श्रीलंकाई कप्तान

नामीबिया के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच को जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका कहा कि उनकी टीम शुरुआती दौर के तीनों मैचों को जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को...

T20 World Cup 2021: नामीबिया पर शानदार जीत के बाद जानिए क्या बोले श्रीलंकाई कप्तान
एजेंसी,अबुधाबीTue, 19 Oct 2021 06:59 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नामीबिया के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच को जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका कहा कि उनकी टीम शुरुआती दौर के तीनों मैचों को जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर करना चाहेगी। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में चार-चार टीमें हैं, दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंचेंगी। ओमान, पपुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया में से कुल चार टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी।

शनाका ने मैच के बाद कहा, 'तीनों मैचों को जीतकर निश्चित रूप से हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। इससे मुख्य टूर्नामेंट में हमें परिस्थितियों के अनुकूल होने  में मदद मिलेगी।' उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द मैच' महीश थीक्षना की तारीफ की और कहा कि वह मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के साथ प्रैक्टिस करते हैं। अपना दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे महीश थीक्षना ने चार ओवर में 25 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। कप्तान ने कहा, 'थीक्षना का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह अजंता मेंडिस के साथ प्रैक्टिस करते हैं और भविष्य में उससे काफी उम्मीदे हैं।' थीक्षना ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैं देश का प्रतिनिधित्व करने पर वास्तव में खुश हूं।' उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि मैं सिर्फ 21 साल का हूं। मेरी स्टॉक बॉल ऑफ स्पिन है। मैं अपने देश का और अधिक  प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं लेकिन मैं एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहा हूं।'

नामीबिया के कप्तान कप्तान एरार्ड इरास्मस ने कहा कि मैच गंवाने के बाद भी उनकी टीम  सकारात्मक चीजों के बारे में सोचेगी। उन्होंने कहा, 'हमें सकारात्मकता लेनी होगी। हमें फिर से एकजुट होना होगा क्योंकि अभी दो बहुत महत्वपूर्ण मैचों में खेलना है। मुझे लगता है कि श्रीलंका के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है। हम सिर्फ 96 रन बना सके ऐसे में बल्लेबाजों को बेहतर योगदान देना होगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें