AUS vs PAK: मैक्सवेल और रउफ ने अपनी खेल भावना से जीते फैन्स के दिल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाक गेंदबाज को बताया सुपरस्टार
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 32 रन लुटाए डाले।...

इस खबर को सुनें
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 32 रन लुटाए डाले। गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई। हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंदों पर उनके बल्ले से केवल सात रन ही निकले। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली।
Stars family 💚 #TeamGreen pic.twitter.com/0WKyYRiLdz
— Melbourne Stars (@StarsBBL) November 11, 2021
मुकाबले के बाद रउफ और मैक्सवेल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे एक-दूसरे से अपनी नेशनल टीम की जर्सी एक्सचेंज करते नजर आ रहे हैं। दअरसल मैक्सवेल और रउफ बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल चुके हैं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उस समय मेलबर्न स्टार्स के हिस्सा थे, जब मैक्सवेल उस टीम के कप्तान थे। यही वजह है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली। दोनों क्रिकेटरों की इस खेल भावना को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं। मेलबर्न स्टार्स ने भी अपने ट्विटर पर इन दोनों क्रिकेटरों की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे होटल में एक-दूसरे से अपनी नेशनल टीम की जर्सी बदल रहे हैं।
मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस तस्वीर को शेयर किया है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि यह युवा तेज गेंदबाज मेरे पास आया। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो किया है वह असाधारण है। वह एक अच्छा इंसान और एक शानदार टीम साथी है। वह एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे मैं हमेशा एक दोस्त के रूप में संजो कर रखूंगा। आप एक सुपरस्टार हैं हैरिस रउफ।'
