फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज को मिली बड़ी हार, लेकिन क्रिस गेल के नाम जुड़ गया स्पेशल रिकॉर्ड

T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज को मिली बड़ी हार, लेकिन क्रिस गेल के नाम जुड़ गया स्पेशल रिकॉर्ड

दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज की यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, जहां टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना...

T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज को मिली बड़ी हार, लेकिन क्रिस गेल के नाम जुड़ गया स्पेशल रिकॉर्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 23 Oct 2021 10:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज की यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, जहां टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम यह मैच बेशक नौवें ओवर में ही हार गई, लेकिन टीम के सबसे सीनियर और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। गेल के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

T20 World Cup: महामुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच दिखा गजब का दोस्ताना, ट्रेनिंग के लिए एकसाथ मैदान पर जाते नजर आए

गेल ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का कैच पकड़कर अपने नाम किया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बाद में उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। आदिल रशीद के 4 विकेट के दम पर वेस्टइंडीज की पारी 14.2 ओवर में मात्र 55 रन पर ढेर हो गई। हैरानी वाली बात यह है कि गेल ने टीम के लिए तीन चौकों की मदद से मात्र 13 रन बनाए, लेकिन बाद में यही रन टीम का सर्वाधिक स्कोर बना।

T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ 55 रनों पर ढेर होने के साथ ही डिफैंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

उनके बाद सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए, जिन्होंने 9 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 9 रनों की पारी खेली। गेल के अलावा कोई ओर बल्लेबाज दहाई अंकों में रन बना सका। इस मैच में वेस्टइंडीज को कीरोन पोलार्ड, आंदे रसेल, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी, लेकिन कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद के अलावा ऑफ स्पिनर मोईन अली ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट और टायमल मिल्स ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें