फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरवि शास्त्री ने बताया, T20 वर्ल्ड कप में भारत को किस गेंदबाज की कमी खली

रवि शास्त्री ने बताया, T20 वर्ल्ड कप में भारत को किस गेंदबाज की कमी खली

ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 के यादगार दौरे पर जब बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीनों प्रारूप में भारत की ओर से पदार्पण किया था तो शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच थे। शास्त्री ने कहा कि नटराजन टीम के लिए भ

रवि शास्त्री ने बताया, T20 वर्ल्ड कप में भारत को किस गेंदबाज की कमी खली
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 05 Apr 2022 04:29 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट के रूप में तेज गेंदबाज टी नटराजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत को पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बाएं हाथ के इस गेंदबाज की कमी खली। भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था। पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में एतिहासिक जीत के दौरान नटराजन ने प्रभावित किया था लेकिन घुटने की चोट के कारण वह पिछले साल अधिकांश समय क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने सोमवार को आईपीएल-15 में सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे मैच के साथ वापसी की। 

आईसीसी का नया चेयरमैन बनने के लिए सौरव गांगुली और जय शाह आमने-सामने: रिपोर्ट

शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के 'टी20 टाइम:आउट' कार्यक्रम में कहा, 'उसके लिए बेहद खुश हूं। हमें टी20 वर्ल्ड कप उसकी कमी खली। अगर वह फिट होता तो उसका खेलना निश्चित था। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गया था और हमें उसकी कमी खली (विश्व कप में)। वह डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट गेंदबाज है, काफी कौशल के साथ यार्कर फेंकता है। उसके पास शानदार नियंत्रण है। जितना आप सोचते तो वह उससे थोड़ा अधिक तेज गति से गेंदबाजी करता है।'

ICC WODI Rankings में एलीसा हीली ने सभी को हिला दिया, बन गईं दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज

नटराजन 31 साल के हैं और सनराइजर्स की टीम ने उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने 12 महीने बाद प्रभावी वापसी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। टीम को हालांकि 12 रन से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार दूसरी हार है। सनराइजर्स की टीम आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच में नौ अप्रैल को​ डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

IPL 2022 LSG vs SRH: आवेश खान ने बताया कैसे केन विलियमसन को फंसाया अपने जाल में

ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 के यादगार दौरे पर जब बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीनों प्रारूप में भारत की ओर से पदार्पण किया था तो शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच थे। शास्त्री ने कहा कि नटराजन टीम के लिए भाग्यशाली रहे थे। उन्होंने कहा, 'हमने उसे जिस भी मैच के लिए चुना उसमें हमने जीत दर्ज की। उसके टी20 पदार्पण पर हम जीते। टेस्ट क्रिकेट में उसके पदार्पण पर हम जीते। नेट गेंदबाज के रूप में जाने के बावजूद वह दो और प्रारूप में खेलने में सफल रहा।'  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें