Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़syed-mushtaq-ali-trophy sreesanth ready to return after seven years ban cricket

साल साल के बैन के बाद वापसी के लिए तैयार श्रीसंत, इस टीम से खेल सकते हैं मैच

आठ साल से क्रिकेट से दूरे रहे भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत एक बार फिर से वापसी करने को तैयार हैं। 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उनका चयन केरल की टीम में हुआ है।...

साल साल के बैन के बाद वापसी के लिए तैयार श्रीसंत, इस टीम से खेल सकते हैं मैच
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 30 Dec 2020 10:50 AM
हमें फॉलो करें

आठ साल से क्रिकेट से दूरे रहे भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत एक बार फिर से वापसी करने को तैयार हैं। 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उनका चयन केरल की टीम में हुआ है। आईपीएल के 2013 सत्र में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था लेकिन पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्राॅफी के साथ भारतीय घरेलू क्रिकेट की एक बार फिर से शुरूआत हो रही है। कोरोना के कारण पिछले 10 महीनों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला जा सका था। श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा, 'एक टूटे हुए आदमी से मजबूत कोई नहीं होता, वह खुद को बनाता है। शुक्रिया सभी का' 37 वर्षीय श्रीसंत काफी लम्बे समय से क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब थे। श्रीसंत दो बार की विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

केरल टीम की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे, जबकि उपकप्तान सचिन बेबी होंगे। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा, थंप्पी जैसे कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। केरल, मुंबई, पुड्डुचेरी, दिल्ली, हरियाणा और आंध्रप्रदेश के साथ ग्रुप ई में है। केरल का पहला मैच पुड्डुचेरी के साथ 11 जनवरी को खेला जाएगा। अगर श्रीसंत प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे तो 8 साल बाद वह फिर से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें