Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Syed Mushtaq Ali Trophy knockout teams in quarantine all negative for COVID-19

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में खेलने वाले सभी खिलाड़ी निकले कोविड-19 नेगेटिव

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट की सभी आठ नॉकआउट टीमों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल वे अहमदाबाद में क्वारंटाइन हैं। मुश्ताक अली ट्रॉफी के 26 से 31 जनवरी तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाने...

Mohan Kumar एजेंसी, अहमदाबादSat, 23 Jan 2021 10:10 AM
share Share

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट की सभी आठ नॉकआउट टीमों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल वे अहमदाबाद में क्वारंटाइन हैं। मुश्ताक अली ट्रॉफी के 26 से 31 जनवरी तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के लीग मुकाबले 10 से 19 जनवरी के बीच खेले गए थे। सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भाग लेने के  लिए 20 जनवरी को कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बड़ौदा, बिहार और राजस्थान की टीम अहमदाबाद पहुंची थीं।

यहां पहुंचने पर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) और बाद में  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोबारा टीमों का कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें सभी टीमें संक्रमण मुक्त पाई गई हैं। फिलहाल उन्हें अहमदाबाद में क्वारंटाइन में रखा गया है। जीसए के अधिकारियों ने बताया कि मोटेरा स्टेडियम के मैच अधिकारियों और ग्राउंड स्टाफ के साथ सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन में हैं।

सभी की कोरोना  रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 26 से 31 जनवरी तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली नव-नियुक्त सीनियर चयन समिति भी नॉकआउट मुकाबले देख सकती है। चयनकर्ताओं के लिए एक संपर्क अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय:
26 जनवरी
कर्नाटक बनाम पंजाब (क्वार्टरफाइनल-1)
तमिलनाडु बनाम हिमाचल प्रदेश (क्वार्टरफाइनल-2)

27 जनवरी
हरियाणा बनाम बड़ौदा (क्वार्टरफाइनल-3)
बिहार बनाम राजस्थान (क्वार्टरफाइनल-4)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें