Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 Tamil Nadu Baroda to face each other in summit clash in motera stadium

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2021: खिताब के लिए आज आमने-सामने होंगे तमिलनाडु-बड़ौदा

अनुभवी खिलाड़ियों से भरी तमिलनाडु की टीम का सामना सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बड़ौदा से होगा जिसने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया है।...

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2021: खिताब के लिए आज आमने-सामने होंगे तमिलनाडु-बड़ौदा
Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSun, 31 Jan 2021 03:06 AM
हमें फॉलो करें

अनुभवी खिलाड़ियों से भरी तमिलनाडु की टीम का सामना सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बड़ौदा से होगा जिसने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिक्सअप है। ग्रुप स्टेज से अब तक उसने कई बड़ी जीत दर्ज की है और टीम में कोई परेशानी नजर नहीं आई। दूसरी ओर केदार देवधर की कप्तानी में बड़ौदा ने कई एकतरफा मैच जीते हैं। इसके अलावा हरियाणा को रोमांचक क्वार्टर-फाइनल में हराया जिसमें विष्णु सोलंकी ने आखिरी गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर जीत दिलाई थी।

बड़ौदा का प्रदर्शन इसलिए भी अधिक प्रशंसनीय है क्योंकि उसके टॉप बल्लेबाज दीपक हुड्डा कप्तान कृणाल पांड्या से मतभेदों के कारण टीम छोड़कर चले गए थे। बाद में अपने पिता के निधन के कारण कृणाल को भी जाना पड़ा। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु भी संकट में थी लेकिन शाहरुख खान की शानदार बल्लेबाजी और बाबा अपराजित की संयमित पारी ने उसे जीत दिलाई। अनुभवी के बी अरुण कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ 89 रन की उम्दा पारी खेली। सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (350 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं हालांकि उनके जोड़ीदार सी हरि निशांत अच्छी शुरुआत के बाद लय खो बैठे।

कप्तान कार्तिक ने भी बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया है। दूसरी ओर शाहरुख अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखकर अगले महीने आईपीएल के लिए नीलामी से पहले टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे। गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर आर साइ किशोर, लेग स्पिनर एम अश्विन और अपराजित पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बड़ौदा अगर खिताब जीतती है तो छोटे फॉर्मेट में उसकी यह तीसरी नेशनल ट्रॉफी होगी। इसके लिए देवधर को अच्छी पारी खेलनी होगी जो अब तक 333 रन बना चुके हैं। उनके अलावा सोलंकी से भी बड़ी उम्मीदें रहेंगी जो सेमीफाइनल में नाकाम रहे थे। कार्तिक काकाडे के फॉर्म में लौटने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है। गेंदबाजी में अतीत शेठ और लुकमान मेरीवाला ने प्रभावित किया है। बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट, निनाद राठवा और ऑफ स्पिनर कार्तिक काकाडे से भी उम्मीदें रहेंगी। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें