यशस्वी जयसवाल को स्लेजिंग करने पर फैन ने किया ट्रोल, श्रीसंत के रिएक्शन ने जीता सबका दिल
बैन के 8 साल बाद सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले श्रीसंत इस समय काफी चर्चा में हैं। केरल की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।...
बैन के 8 साल बाद सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले श्रीसंत इस समय काफी चर्चा में हैं। केरल की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रीसंत अपनी गेंदबाजी से ज्यादा मैच के दौरान कर रहे स्लेजिंग को लेकर ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं। एक मैच के दौरान मुंबई के युवा यशस्वी जयसवाल के खिलाफ श्रीसंत लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। जिसको देखकर एक फैन ने उनको ट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन श्रीसंत के जवाब ने सबका दिल जीत लिया।
मुंबई और केरल के बीच मैच खेला जा रहा था, श्रीसंत यशस्वी जयसवाल के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान वह युवा बल्लेबाज पर लगातार कमेन्ट भी कर रहे थे। लेकिन जयसवाल शांत रहे और उन्होंने अपने बल्ले से श्रीसंत को जवाब दिया। इसको देखकर एक क्रिकेट फैन ने ट्विट किया, 'यह बहुत ही खराब गेंदबाज हैं।'
He is such a waste of a cricketer. Shameless to say the least. He is a disgrace. I still remember the thaap he got from Bhajji.
— Varghese M. Thomas (@vmthomas2071) January 15, 2021
हालांकि श्रीसंत ने स्लेजिंग को लेकर हो रही आलोचनाओं को बहुत ही पाॅजिटिव तरीके से जवाब दिया। लेखक चार्ल्स ने भी श्रीसंत के जवाब की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने अभी श्रीसंत से सीखा की आलोचनाओं को किस तरह से लेना चाहिए। उनके लिए मेरे दिल में सम्मान और बढ़ गया है।'
I just got a lesson from @sreesanth36 on how to deal with criticism on social media. He didn’t block me or deflect. Instead, he earned my respect. https://t.co/gikW9DrQ2g
— Charles Assisi (@c_assisi) January 14, 2021
लम्बे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे श्रीसंत अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे हैं। 2007 और 2011 विश्व विजेता भारतीय टीम का वह हिस्सा थे। लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण उन्हें 8 साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट में केस जीतने के बाद उनकी फिर से क्रिकेट में वापसी हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।