Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Syed Mushtaq Ali T20 tournament Uttar Pradesh lost to Punjab despite the great performances of Suresh Raina and Bhuvneshwar Kumar

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट: सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब के हाथों हारा उत्तर प्रदेश 

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (22 रन पर तीन विकेट) और स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (नाबाद 56) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उत्तर प्रदेश को पंजाब के हाथों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए में रविवार को...

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट: सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब के हाथों हारा उत्तर प्रदेश 
Tarun Pratap Singh न्यूज़ एजेंसी, अलूरSun, 10 Jan 2021 01:53 PM
हमें फॉलो करें

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (22 रन पर तीन विकेट) और स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (नाबाद 56) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उत्तर प्रदेश को पंजाब के हाथों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए में रविवार को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए उत्तर प्रदेश को 20 ओवर में पांच विकेट पर 123 रन पर रोक दिया। पंजाब की तरफ से ओपनर सिमरन सिंह ने 43, अनमोलप्रीत सिंह ने 35, गुरकीरत सिंह ने 17 और हरप्रीत बरार ने नाबाद 16 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की तरफ से भुवनेश्वर ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर आईपीएल में चोटिल होने के बाद स्वदेश लौट आए थे और फिट होने के बाद यह उनका पहला प्रतियोगी मैच था। अंकित राजपूत ने 28 रन पर दो विकेट लिए। 

IND vs AUS: सिडनी में भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी पर भड़के विराट कोहली, शेयर किया अपना अनुभव
       
आईपीएल शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए रैना ने भी लम्बे समय बाद अपना पहला प्रतियोगी मैच खेलते हुए 50 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की शानदार पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। कप्तान माधव कौशिक ने 21 और ध्रुव जुरेल ने 23 रन बनाए। पंजाब के लिए सिद्धार्थ कॉल ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें