फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2018:जानिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को किसने दिया सिर नीचे रखने का गुरुमंत्र?

IPL 2018:जानिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को किसने दिया सिर नीचे रखने का गुरुमंत्र?

भारत के दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों ने इस बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। ये दोनों बल्लेबाज हैं दिल्ली डेयरडेविल्स के रिषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन। इन...

IPL 2018:जानिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को किसने दिया सिर नीचे रखने का गुरुमंत्र?
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 May 2018 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों ने इस बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। ये दोनों बल्लेबाज हैं दिल्ली डेयरडेविल्स के रिषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन। इन दोनों के इस प्रदर्शन को देखने के बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि टीम इंडिया में एमएस धौनी को रिप्लेस करने के लिए चयनकर्ताओं के पास अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं। हालांकि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरनामी का मानना है कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अभी और सुधार की जरूरत है। 

IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

'रिषभ पंत और संजू सैमसन को और समय देने की जरूरत'
किरमानी ने कहा, 'अंडर-19 और दूसरी टीमों के युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों का स्तर और अच्छा हो रहा है। वो अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी बहुत सुधार करना है जो कि अनुभव के साथ ही आएगा। उन्हें अलग-अलग स्थितियों और पिचों का अनुभव हासिल करने के लिए अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ खेलना चाहिए। संजू और रिषभ को घरेलू क्रिकेट में तैयार किया जाना चाहिए। आप केवल एक सीजन के प्रदर्शन को नहीं देख सकते। लंबे समय तक खेलने के बाद ही आपको पता चलेगा कि वो कहां ठहरते हैं। रिषभ ने आईपीएल में जिस तरह के विस्फोटक स्ट्रोक खेले, मुझे नहीं लगता कि टेस्ट या वनडे में ऐसे शॉट खेलेगा।'

IPL 2018: दिल्ली डेयरडेेविल्स की पार्टी में पहुंचीं चीयरलीडर्स, BCCI ने दे दी चेतावनी

'अगर लंबे समय तक खेलना है तो सिर नीचे रखना सीखो'
भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे किरमानी ने कहा, 'खिलाड़ियों को ग्रूमिंग की जरूरी है। इससे उन्हें अनुभव और आत्मविश्वास मिलता है। अगर उन्हें लंबे समय तक खेलना है, तो अपना सिर नीचे रखना होगा। मैने कई युवा खिलाड़ियों को पैसे और ताकत के चक्कर में अंधेरे में खोते हुए देखा है। धोनी जब तक चाहें तब तक क्रिकेट खेलें।दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और ऋद्धिमान साहा ये लोग काफी अनुभवी हैं। टीम को इन तीनों को बारी बारी से मौका देना चाहिए और जो भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करे, फिट हो उसे सिलेक्ट किया जाना चाहिए।'

IPL 2018:शानदार फॉर्म के लिए शेन वाटसन ने कहा,'Thank You MS DHONI'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें