फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसुषमा स्वराज के निधन से शोक में डूबा देश, जानिए गंभीर और सहवाग ने क्या कहा

सुषमा स्वराज के निधन से शोक में डूबा देश, जानिए गंभीर और सहवाग ने क्या कहा

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का निधन हो गया है। उन्हें मंगलवार (6 अगस्त) की रात को एम्स अस्पताल में करीब 9 बजकर 35 मिनट पर लाया गया था। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया,...

सुषमा स्वराज के निधन से शोक में डूबा देश, जानिए गंभीर और सहवाग ने क्या कहा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 07 Aug 2019 08:34 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का निधन हो गया है। उन्हें मंगलवार (6 अगस्त) की रात को एम्स अस्पताल में करीब 9 बजकर 35 मिनट पर लाया गया था। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया है। सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें एम्स में ले जाया गया।

सुषमा स्वराज की उम्र महज 67 साल थी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत काफी खराब थी और इसी वजह से वो 2019 लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ सकी थीं। गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें