सूर्यकुमार यादव ने खोले कई राज, बताया रोहित शर्मा से चुराना चाहते हैं ये चीज
सूर्यकुमार यादव के शॉट्स की तरकश में वैसे तो कई तीर है, मगर वह रोहित शर्मा से पुल शॉट अभी भी चुराना चाहता है। हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइन्फो के सवाल-जवाब के सत्र में उन्होंने इसका खुलासा किया।

इस खबर को सुनें
सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया है। टीम इंडिया में भले ही इस टैलेंटिड खिलाड़ी की एंट्री देर से हुई, मगर जब सूर्या को मौका मिला तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैदान के चारों ओर उनकी शॉट खेलने की क्षमत की वजह से उन्हें नए 360 डिग्री के नाम से बुलाया जा रहा है। सूर्या ने हाल ही में अपने कई राज खोले हैं और उन्होंने उस चीज का नाम बताया है जो वह कप्तान रोहित शर्मा से चुराना चाहते हैं।
IND vs NZ: वसीम जाफर ने बताया उस गेंदबाज का नाम जिसे टी20 ज्यादा सूट करता है वनडे फॉर्मेट
सूर्यकुमार यादव के शॉट्स की तरकश में वैसे तो कई तीर है, मगर वह रोहित शर्मा से पुल शॉट अभी भी चुराना चाहता है। हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइन्फो के सवाल-जवाब के सत्र में उन्होंने इसका खुलासा किया। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि अगर आप किसी अन्य बल्लेबाज से शॉट चुरा सकते हैं तो वह कौन सा शॉट होगा। इस दौरान सूर्या ने रोहित शर्मा के पुल शॉट का नाम लिया।
विराट कोहली को याद आया पाकिस्तान वाला मैच, इंस्टाग्राम पर दिया ये रिएक्शन
इस सत्र में सूर्या ने अपने फेवरेट शॉट के अलावा उस पूर्व तेज गेंदबाज का भी नाम बताया जिसका वह सामना करना चाहते हैं।
सवाल - सूर्यकुमार यादव का फेवरेट शॉट
जवाब- स्वीप शॉट
सवाल- अगर कोई आपको एक फ्रेम फोटो देता है जिसमें हॉन्ग कॉन्म मैच के बाद विराट कोहली आपकी प्रशंसा कर रहे हैं तो उसे कहां रखेंगे?
जवाब- उसे मैं अपने ट्रॉफी रैक के दाईं ओर सबसे ऊपर रखूंगा, ताकि हर सुबह उठने के बाद मैं उसे देख सकूं।
सवाल- अगर अतीत के किसी गेंदबाज का सामना आपको करना हो तो वो कौन होगा?
जवाब- वसीम अकरम
सवाल- आपकी अब तक की बेस्ट टी20 पारी कौन सी है?
जवाब- डेब्यू मैच का अर्धशतक, इस मैच में हम जीते भी थे और ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है।
सवाल- किस मैदान पर आपको सबसे ज्यादा छक्के लगाने में दिक्कत होती है?
जवाब- चेपॉक