फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs NZ: 'हम शिकायत नहीं करेंगे', हार्दिक के इकाना पिच को लेकर किए कमेंट पर सूर्यकुमार ने यूं किया रिएक्ट

IND vs NZ: 'हम शिकायत नहीं करेंगे', हार्दिक के इकाना पिच को लेकर किए कमेंट पर सूर्यकुमार ने यूं किया रिएक्ट

Suryakumar Yadav on Hardik Pandya's Pitch Remark: भारत और न्यूजीलैंड बुधवार को निर्णायक टी20 में भिड़ेंगे। तीसरे मैच से पहले सूर्यकुमार ने हार्दिक के इकाना पिच को लेकर किए कमेंट पर रिएक्ट किया है।

IND vs NZ: 'हम शिकायत नहीं करेंगे', हार्दिक के इकाना पिच को लेकर किए कमेंट पर सूर्यकुमार ने यूं किया रिएक्ट
Md.akram एजेंसी,अहमदाबादTue, 31 Jan 2023 09:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच विवाद को तवज्जो नहीं देते हुए मंगलवार को कहा कि पिच ज्यादा मायने नहीं रखती और वे किसी भी तरह की सतह पर खेलने के लिए 'तैयार' है। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर में मुश्किल से हासिल करने के बाद लखनऊ की पिच को हैरान करने वाला बताया था। पिच के असामान्य व्यवहार के लिए क्यूरेटर को दोषी ठहराया गया और उसे बर्खास्त कर दिया गया। 

सूर्यकुमार ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ''हमने (हार्दिक और मैंने) बाद में इस बारे में बात की, और यह तय किया कि भविष्य में हमें जो भी (पिच) मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे। यह पूरी तरह ठीक है।'' इस आतिशी बल्लेबाज ने कहा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मिट्टी (पिच) पर खेलते हैं। ये चीजें आपके नियंत्रण में नहीं है। हमने वही किया जो हमारे नियंत्रण में था, हमें उसके अनुकूल ढलना था और उन परिस्थितियों के  साथ आगे बढ़ना था। लेकिन यह रोमांचक मैच था।'' 

सूर्यकुमार ने कहा, ''कोई भी मैच हो, एकदिवसीय या टी20 अंतरराष्ट्रीय, कम स्कोर वाला हो या अधिक स्कोर वाला अगर मैच प्रतिस्पर्धी होता है तो मुझे नहीं लगता है कि विकेट (पिच) मायने रखता है। आप मैदान में जाते है तो आपके पास चुनौती होती है, आप उसे स्वीकार करते है और आगे बढ़ते है।'' पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार ने अपनी सफलता का श्रेय घरेलू क्रिकेट के अनुभव  को दिया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेली है, जिससे मुझे काफी मदद मिली है।'' 

उन्होंने कहा, ''आपको खुद से काफी मेहनत करनी होती है और अलग-अलग चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलते हुए की गयी मेहनत को मैंने आगे बढ़ाया। मैंने टीम में इतने सारे अनुभवी खिलाड़ियों को देखकर, उनसे बात कर काफी कुछ सीखा है। '' सूर्यकुमार नौ फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित श्रृंखला में टेस्ट पदार्पण कर सकते है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, '' जाहिर है, हर कोई टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है। आप अपना क्रिकेट घरेलू स्तर पर शुरू करते हैं तो सिर्फ लाल गेंद से खेलते हैं, और मैंने मुंबई के लिए खेला है।'' 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।