फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन फिर भी इस लिस्ट में नंबर 1 हैं विराट कोहली

सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन फिर भी इस लिस्ट में नंबर 1 हैं विराट कोहली

सूर्यकुमार यादव ने इस साल कुल 41 टी20 पारी खेली जिसमें आईपीएल के मुकाबले भी शामिल है। इस दौरान उनके बल्ले से 175.99 के स्ट्राइक रेट और 45.54 के शानदार औसत के साथ 1503 निकले।

सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन फिर भी इस लिस्ट में नंबर 1 हैं विराट कोहली
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 05:21 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए टी20 क्रिकेट में ये साल कमाल का रहा। इस साल सूर्या के बल्ले से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 170 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 1500 से अधिक रन निकले। इसी के साथ उन्होंने साल 2022 का अंत टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहते हुए किया। इस सूची में किंग कोहली पहले पायदान पर है। वहीं श्रेयस अय्यर तीसरे पायदान पर है।

IND vs NZ 3rd T20I: टी20 क्रिकेट में मात्र तीसरी बार घटी ये घटना, भारत को मिला किस्मत का साथ

सूर्यकुमार यादव ने इस साल कुल 41 टी20 पारी खेली जिसमें आईपीएल के मुकाबले भी शामिल है। इस दौरान उनके बल्ले से 175.99 के स्ट्राइक रेट और 45.54 के शानदार औसत के साथ 1503 निकले। सूर्या ने साल 2022 में 2 शतक के साथ 12 अर्धशतक भी ठोके। इन शानदार रिकॉर्ड के बावजूद वह किंग कोहली को पछाड़ने में नाकाम रहे। एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। साल 2016 में उन्होंने 89.66 की औसत और 147.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 29 पारियों में 1641 रन बनाए थे। कोहली ने उस साल आईपीएल में ही 4 शतकों के साथ 973 रन ठोके थे।

India vs New Zealand: हार्दिक पांड्या की 'यंग गन' ने जीती टी20 सीरीज, इन पांच बातों से खुश होगा भारत

टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन:

-विराट कोहली - 16 41 (29 पारी)
-सूर्यकुमार यादव - 1503 (41 पारी)
-श्रेयस अय्यर - 1264 (42 पारियां)

उमरान मलिक को बर्थडे WISH कर फंसा BCCI, फैन्स ने पूछे कठोर सवाल

वहीं बात इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो सूर्यकुमार यादव 5वें नंबर पर रहे। इस साल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 1817 रनों के साथ टॉप पर हैं। वहीं उनके पीछे, ऐलेक्स हेल्स, शान मसूद और जोस बटलर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें