'चैन से सोना है तो जाग जाओ'; फ्लाइट के अंदर अब सूर्यकुमार से बचकर रहेंगे तिलक वर्मा, वीडियो देखकर चल जाएगा पता
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 के दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें सूर्यकुमार तिलक वर्मा के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। आईपीएल 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में भी वह अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन जब वह एक फॉर्म में वापस आए तो उन्होंने विपक्षी टीम की नाक में दम कर दिया। सूर्यकुमार यादव ऑन फील्ड फैंस को अपने चौकों और छक्कों से एंटरटेन करते हैं, जबकि ऑफ फील्ड भी उनकी शरारतों से फैंस का दिन बन जाता है।
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अपने टीम के साथ तिलक वर्मा के साथ एक प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई द्वारा शेयर वीडियो में सूर्यकुमार यादव एयर होस्टेस से नीबू लेते हुए नजर आ रहे हैं। उसके बाद वह तिलक वर्मा की सीट के पास गए, जोकि गहरी नींद में थे। सूर्यकुमार ने तिलक को नीबू का रस टेस्ट करवाया, जिससे वह तुरंत जाग गए और इधर-उधर देखने लगे, जबकि जो भी ये देख रहा था, वो लग हंसते हुए नजर आए।
जसप्रीत बुमराह का विकल्प नहीं हूं, लेकिन... आकाश मधवाल का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बना ली है, जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। सूर्यकुमार यादव जारी सीजन में 4 अर्धशतक और एक शतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 7वें नंबर पर हैं, जबकि तिलक वर्मा भी शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि चोट के कारण वह कुछ मैच नहीं खेल पाए थे।