फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटक्या सूर्यकुमार यादव ने खेल लिया है अपने करियर का आखिरी ODI? जानिए वसीम जाफर का जवाब

क्या सूर्यकुमार यादव ने खेल लिया है अपने करियर का आखिरी ODI? जानिए वसीम जाफर का जवाब

जाफर ने कहा 'नहीं...मैं उन्हें थोड़ी सहानुभूति दूंगा, उनके लिए यह सीरीज निराशाजनक रही है। उनका बहुत क्रिकेट खेलना बाकी है। वह आईपीएल में बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस करेंगे तो लोग फिर से उनकी तरफ देखें।'

क्या सूर्यकुमार यादव ने खेल लिया है अपने करियर का आखिरी ODI? जानिए वसीम जाफर का जवाब
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Mar 2023 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टी20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका था। सूर्या को पता था कि वह इस सीरीज के सभी मैच खेलने है और उनकी जगह लेना वाला कोई खिलाड़ी नहीं है। इस सुनहरे मौके को भी उन्होंने गंवा दिया। SKY ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के हर एक मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए, वह एक सीरीज में गोल्डन डक की हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठने लगे कि क्या सूर्यकुमार यादव ने अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेल लिया है? जब यही सवाल भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर से पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जो आपका दिल जीत लेगा।

तीसरे ODI में सूर्यकुमार यादव का खेलना सही लेकिन... आकाश चोपड़ा ने उठाया रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए जाफर ने कहा 'नहीं...मैं उन्हें थोड़ी सहानुभूति दूंगा, उनके लिए यह सीरीज निराशाजनक रही है। वह अभी बहुत यंग है और उनका बहुत क्रिकेट खेलना बाकी है। वह आईपीएल में बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस करेंगे तो लोग फिर से उनकी तरफ देखें।'

VIDEO: जब कोहली के खिलाफ DRS का इस्तेमाल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई फजीहत, कोई नहीं रोक पाया हंसी

रोहित शर्मा इस मैच में सूर्यकुमार यादव से ऊपर केएल राहुल, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को भेजा जबकि सूर्या इस सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले थे। जाफर से जब यह पूछा गया कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर टीम इंडिया ने थोड़ी डिफेंसिंग अप्रोच दिखाई तो उन्होंने इस पर सहमति जताई।

उन्होंने कहा 'डिफेंसिव भी था और मुझे लगा कि उनके (सूर्या) कॉन्फिडेंस के लिए भी अच्छी नहीं होगी कि टीम ने उन पर कॉन्फिडेंस दिखाकर खिलाया तो उन्हें 5 नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए थी। मुझे ये थोड़ा आश्चर्यजनक लगा।' 

रोहित शर्मा ने बातों ही बातों में बीसीसीआई को घेरा, कहा 'जब आप इतना क्रिकेट खेलते हैं तो चोट लगना...'

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया, वहीं भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 248 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो एडम जैम्पा रहे जिन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए। उन्हें इस धाकड़ परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें