Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav becomes Player of the Match despite golden duck Mumbai indians share Dressing Room after MI beat DC

VIDEO: शून्य पर आउट होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', तालियों से गूंज उठा MI ड्रेसिंग रूम

Mumbai indians (MI) Dressing Room Video: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ रोमांचक रोमांचक जीत दर्ज की। सूर्यकुमार यादव का मैच में बल्ला नहीं चला। वह गोल्डन डक का शिकार हुए।

VIDEO: शून्य पर आउट होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', तालियों से गूंज उठा MI ड्रेसिंग रूम
Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 April 2023 03:39 PM
हमें फॉलो करें

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से 'मिस्टर 360' का खिताब पाने वाले सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 में अब तक बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। मुंबई इंडियंस (एमआई) का स्टार प्लेयर तीन मैचों में केवल 16 रन बना पाया है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 15 और सीएसके के विरुद्ध 1 रन बनाया। वहीं, सूर्या मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ गोल्डन का शिकार हुए। वह पहली ही गेंद पर मुकेश कुमार के जाल में फंस गए। हालांकि, सूर्या शून्य पर आउट होने के बावजूद 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने।

दरअसल, सूर्या को एमआई के ड्रेसिंग रूम का 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला। उन्हें यह अवॉर्ड चोटिल होने के बावजूद मैदान पर फिर से उतरने के लिए दिया गया। बता दें कि सूर्यकमार डीसी के खिलाफ 17वें ओवर में फील्डिंग करते हुए घायल हो गए। उन्होंने बाउंड्री पर अक्षर पटेल का कैच पकड़ने की कोशिश की मगर नाकाम रहे। इसके बाद, गेंद उनके मुंह पर लगी और उनकी आंखे बाल-बाल बची। सूर्या चोट लगते ही फौरन पवेलियन लौट गए थे लेकिन फिर बल्लेबाजी के लिए आए।

तालियों से गूंज उठा MI ड्रेसिंग रूम

मैच के बाद सूर्या की हिम्मत और जज्बे की जमकर सराहना हुई। हेड कोच मार्क बाउचर और फ्रेंचाइजी की मालकिन नीता अंबानी ने सूर्या की तारीफ की। ऐसे में एमआई का ड्रेसिंग रूम तालियों से गूंज उठा। एमआई ने बुधवार को ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया, जिसमें नीता ने कहा, ''सूर्या ने साहस और दृढ़ निश्चय दिखाया। वह चोट लगने के बाद भी मैदान पर लौटे। वह थर्ड प्लेयर ऑफ द मैच हैं।'' वहीं, बाउचर ने कहा, ''सूर्या को चोट लगी, जिसके बाद उनकी आंख पर सूजन आ गई। उन्होंने बर्फ लगाया। हमने सोचा कि सूर्या को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेज सकते हैं। लेकिन वह मेरे पास आए और बोले की मैं चार नंबर पर जाऊंगा।'' 

डीसी बनाम एमआई मैच की बात करें तो रोहित ब्रिगेड ने 6 विकेट से जीत हासिल की। मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत मिली। मुंबई को 173 रन का लक्ष्य मिला था। रोहित ने 45 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। बता दें कि एमआई की 16वें सीजन में यह पहली जीत है। उसे शुरुआती दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था। मूंबई की चौथी टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगी। यह मैच 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें