फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL छोड़ने के बाद परिवार पर हुए हमले को लेकर सुरेश रैना ने पहली बार खुलकर रखी अपनी बात

IPL छोड़ने के बाद परिवार पर हुए हमले को लेकर सुरेश रैना ने पहली बार खुलकर रखी अपनी बात

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) शुरू होने से पहले ही भारत वापस लौट चुके हैं। रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला...

IPL छोड़ने के बाद परिवार पर हुए हमले को लेकर सुरेश रैना ने पहली बार खुलकर रखी अपनी बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 01 Sep 2020 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) शुरू होने से पहले ही भारत वापस लौट चुके हैं। रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला लिया। उनके इस तरह आईपीएल छोड़ने को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं। धोनी के साथ झगड़ा, टीम में कोरोना पॉजिटिव मामलों का डर और परिवार पर हुए हमले को उनके आईपीएल छोड़ने की वजहों के साथ जोड़ा गया। उन्होंने अपने परिवार पर हुए हमले को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।  रैना ने ट्विटर पर दिए गए अपने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि उनका आईपीएल से वापस लौटने का कारण यह हमला था। 

सुरेश रैना ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं और अपनी बुआ के परिवार पर हुए हमले में अपना रिऐक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि मेरे परिवार के साथ यह किसने किया। साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस मामले में मदद मांगी है।

IPL 2020: विराट कोहली ने बायो बबल पर कहा- हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं, मस्ती के लिए नहीं

सुरेश रैना ने ट्वीट किया, ''पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयावह से भी परे है। मेरे फूफा जी की  यह जानने का हकदार हूं कि यह किसने किया। मेरे फूफा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और दोनों भाइयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद बीती रात चल बसा। मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।''

IPL 2020: जहीर खान ने करवाई मुंबई इंडियंस के टीम रूम की सैर, खिलाड़ी कुछ ऐसे कर रहे हैं मस्ती- VIDEO

एक दूसरे ट्वीट में रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ''आज तक हमें पता नहीं चल पाया है कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं। हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य अपराध किसने किया। इन अपराधियों को और अपराध करने के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए।''

बता दें कि सुरेश रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 अगस्त की रात को हमला किया गया था। पठानकोट में उनकी बुआ के परिवार पर हमला लूट का मामला माना जा रहा है। इससे पहले रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें