सुरेश रैना ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टार, कहा- राशिद खान की तरह बन सकता है
सुरेश रैना को लगता है कि युवा स्पिनर रवि बिश्नोई अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान जैसा बन सकता है। रैना ने अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को भविष्य के सुपरस्टार के रूप में चुना।

इस खबर को सुनें
रवि बिश्नोई ने भारत अंडर-19 टीम और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा था और इसी वजह से वह भारतीय टीम में जगह बनाने में भी कामयाब हुए। टीम इंडिया में रहते हुए उन्हें जितने मौके मिले, उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की वजह से वह टिक नहीं सके। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को उनसे काफी उम्मीदें हैं और रैना का मानना है कि बिश्नोई में अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान की तरह बनने की क्षमता है।
भारत क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा है कि 22 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई में काफी क्षमता है और वह अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की तरह सफल हो सकते हैं। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत के लिए 10 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं, जबकि वनडे फॉर्मेट में एक मैच खेलते हुए एक विकेट लिया है।
रवि शास्त्री ने बताया कैसे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बना सकते हैं उमरान मलिक
जियो सिनेमा पर 'लीजेंड लाउंज' के नए एपिसोड 'नेक्स्ट-जेन सुपरस्टार' के दौरान सुरेश रैना ने अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को भविष्य के सुपरस्टार के रूप में चुना। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''यहि आप उन सभी बड़े गेंदबाजों को देखिए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है, मुझे लगता है कि बिश्नोई अपने कैरेक्टर और जिस तरह से वह गेंदबाजी करता है वह राशिद खान की तरह बन सकता है।''