फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL-2018: T-20 क्रिकेट में सुरेश रैना का नहीं है कोई सानी,विराट-धौनी भी हैं पीछे

IPL-2018: T-20 क्रिकेट में सुरेश रैना का नहीं है कोई सानी,विराट-धौनी भी हैं पीछे

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2018 के फाइनल में जगह बना ली है। यह सातवां मौका है जब चेन्नई की टीम ने फाइनल में स्थान पक्का किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस शानदार प्रदर्शन में उसके स्टार बल्लेबाज...

IPL-2018: T-20 क्रिकेट में सुरेश रैना का नहीं है कोई सानी,विराट-धौनी भी हैं पीछे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 24 May 2018 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2018 के फाइनल में जगह बना ली है। यह सातवां मौका है जब चेन्नई की टीम ने फाइनल में स्थान पक्का किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस शानदार प्रदर्शन में उसके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का योगदान सराहनीय रहा है। सुरेश रैना भी सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में खेलेंगे। उनसे ज्यादा बार यह सौभाग्य चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को ही मिला है, रिकॉर्ड आठवीं बार आईपीएल फाइनल खेलेंगे।

IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

सबसे ज्यादा IPL फाइनल खेलने के वाले दूसरे प्लेयर
सुरेश रैना ने आईपीएल फाइनल में अभी तक चेन्नई के लिए ही खेला, वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 2017 में पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से फाइनल में खेल चुके हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल के 11वें सीजन में एक व्यक्तिगत उपलब्धि भी अपने नाम की है। रैना आईपीएल में अब तक 4,953 रन बना चुके हैं और इस टूर्नामेंट के पहले पांच हजारी बनने से 47 रन दूर हैं। अभी उनको फाइनल मुकाबला खेलना है, ऐसे में बहुत संभावना है कि वे इसी सीजन में आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

KKRvRR: आंद्रे रसेल ने अकेले दम पर पलटा था मैच, जानिए क्या था उनका प्लान

IPL प्लेआॅफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही, प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड उनके नाम है। सुरेश रैना ने अब तक आईपीएल प्लेऑफ के 18 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 50.46 की औसत और 169.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 658 रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धौनी के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अभी तक प्लेऑफ में 400 से ज्यादा रन नहीं बना सका है। महेंद्र सिंह धोनी ने 18 प्लेऑफ मुकाबलों में 44.11 की औसत और 139.79 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं।

VIDEO: विराट कोहली ने RCB फैन्स से मांगी माफी, कहा- हम खुद बहुत हर्ट हुए

टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन
सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में 7,791 रन बना चुके हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे नंबर 1 भारतीय हैं। उनके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का नंबर आता है। रैना ने 290 मैचों की 276 पारियों में 33.58 की औसत और 139.14 के स्ट्राइक रेट से 7,791 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 126* है। कोहली ने 242 मैचों की 229 पारियों में 40.99 की औसत और 133.56 के स्ट्राइक रेट से 7,625 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 है। 284 मैचों की 272 पारियों में 7,316 रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे नंबर के भारतीय हैं। रोहित ने 31.94 की औसत और 132.68 के स्ट्राइक रेट से यह आंकड़ा छुआ है। उनका सर्वाधिक स्कोर 118 है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें