फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: 'अगर अश्विन पहला ऑप्शन है तो...' पूर्व चीफ सेलेक्टर का दावा इस स्पिनर के शिकंजे से नहीं बचेंगे कंगारू खिलाड़ी

IND vs AUS: 'अगर अश्विन पहला ऑप्शन है तो...' पूर्व चीफ सेलेक्टर का दावा इस स्पिनर के शिकंजे से नहीं बचेंगे कंगारू खिलाड़ी

Sunil Joshi on Kuldeep Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

IND vs AUS: 'अगर अश्विन पहला ऑप्शन है तो...' पूर्व चीफ सेलेक्टर का दावा इस स्पिनर के शिकंजे से नहीं बचेंगे कंगारू खिलाड़ी
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 04:24 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले साल अगस्त में भारतीय टीम कमबैक किया और तब से छाए हुए हैं। कुलदीप को कई मैचों में बैंच पर बैठना पड़ा लेकिन जब भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो उन्होंने अपनी जबरदस्त छोड़ी। शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप किफायती बॉलिंग करने के साथ-साथ विकेट भी चटका रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। पूर्व चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी ने दावा किया है कि अगर स्पिनर कुलदीप को सीरीज में अवसर मिला तो उनके शिकंजे से कंगारू खिलाड़ी नहीं बचेंगे।

भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर जोशी का कहना है कि कुलदीप की बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में चांस मिलना चाहिए। जोशी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "मुझे लगता है उन्हें चांस मिलना चाहिए, क्योंकि फॉर्म अच्छी है। वह विकेट निकालने में असरदार रहे हैं। वह जिस तरह से विकेट ले रहा है, मैंने एक पूर्व क्रिकेटर के रूप में उसे बारीकी से देखता हूं। वह बल्लेबाज को अलग-अलग तरह से आउट कर रहा है। उसके सामने खिलाड़ी को स्लिप में, मिड ऑफ, मिड ऑन पर कैच आउट हो रहे हैं। वह स्टंप आउट करा रहा है। ये आउट होने वाले वो जगह हैं, जो एक स्पिनर को बहुत पसंद आती हैं।''

जोशी ने आगे कहा, ''अगर अश्विन हमारा पहला ऑप्शन है और अगर जडेजा उपलब्ध नहीं है तो कुलदीप और अक्षर में से किसी को अवसर मिलना चाहिए। अगर जडेजा उपलब्ध है और टीम तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रही है तो कुलदीप को खेलना चाहिए। वेन्यू को मत देखिए या हमारे स्पिनर क्या करेंगे, उसकी भी चिंता ना करें। कुलदीप ने जिस तरह से विकेट लिए हैं, उसपर गौर करें। हाल ही में उन्होंने जो भी सीरीज खेली हैं, चाहे वह लाल की हो या फिर सफेद गेंद की, उन्होंने 30 गज के भीतर अधिक शिकर किए हैं। यह एक गेंदबाज के लिए बहुत अच्छी बात है, क्योंकि यह दिखाता है कि आपकी लाइन और लेंथ में निरंतरता है। अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है तो उसमें कुलदीप अहम भूमिका निभाएंगे।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें