फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसुनील गावस्कर कभी मुझसे बात करने का एफर्ट नहीं करेंगे... वीरेंद्र सहवाग ने सुनाया सालों पुराना किस्सा

सुनील गावस्कर कभी मुझसे बात करने का एफर्ट नहीं करेंगे... वीरेंद्र सहवाग ने सुनाया सालों पुराना किस्सा

लिटिल मास्टर और भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक किस्सा सुनाया है। जिसमें उन्होंने पृथ्वी शॉ और शुभन गिल का भी जिक्र किया है।

सुनील गावस्कर कभी मुझसे बात करने का एफर्ट नहीं करेंगे... वीरेंद्र सहवाग ने सुनाया सालों पुराना किस्सा
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 May 2023 12:18 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में पृथ्वी शॉ के बल्ले से आखिरकार एक अच्छी पारी निकली। दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 38 गेंदों पर 54 रन ठोक डाले। इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने युवा क्रिकेटरों शॉ और शुभमन गिल पर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह उन्होंने उनसे बात करने के लिए जॉन राइट की मदद ली थी। पृथ्वी शॉ की बात करें तो आईपीएल 2023 में वह जिस तरह से खेले हैं, ऐसा लगता नहीं है कि आने वाले साल में वह भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे। शॉ का इस सीजन में प्रदर्शन इतना खराब रहा कि एक बार तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग XI से भी ड्रॉ कर दिया गया।

क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'पृथ्वी शॉ ने मेरे साथ एक ऐड शूट किया था, जहां शुभमन गिल भी था। इन दोनों में से किसी ने एक बार भी क्रिकेट की बात नहीं की थी। हम करीब वहां छह घंटे तक रहे थे। अगर आपको किसी से बात करनी है, तो आपको उसे अप्रोच करना होता है। जब मैं टीम में नया था, तो मुझे सनी भाई (सुनील गावस्कर) से बात करनी थी। मैंने जॉन राइट से कहा था कि मैं अभी भी नया खिलाड़ी हूं, मुझे नहीं पता था कि सनी भाई मुझसे मिलेंगे या नहीं।'

रिले रोसू ने जड़ा 196 मीटर लंबा छक्का? वायरल हुआ डिविलियर्स का ट्वीट

सहवाग ने आगे कहा, 'जॉन राइट से मैंने कहा था कि आप एक मीटिंग फिक्स कीजिए। तो जॉन राइट ने 2003-04 में डिनर ऑर्गेनाइज किया था। मैंने ये भी कहा था कि मेरे ओपनिंग पार्टनर आकाश चोपड़ा भी आएंगे और हम बैटिंग के बारे में बात करेंगे। सुनील गावस्कर किसी सहवाग या चोपड़ा से बात करने के लिए एफर्ट नहीं लगाएंगे। आपको उनसे रिक्वेस्ट करनी होगी।'

अविश्वसनीय! 1 गेंद पर 2 जीवनदान...DC के खिलाड़ियों ने ये क्या कर डाला

सहवाग ने कहा, 'उन्होंने बैटिंग को लेकर अपने इनपुट दिए थे और हमने काफी लंबी देर बात की थी और हमें उस बातचीत का फायदा भी मिला था। लेकिन ऐसे में आपको एफर्ट लगाना पड़ेगा। तो ऐसे में किसी खिलाड़ी को रिक्वेस्ट करनी होगी। तो अगर शॉ ने किसी से रिक्वेस्ट की होती, तो मुझे पूरा भरोसा है, किसी ने उनसे बात की होती। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं तो ऐसे में वह टीम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) से रिक्वेस्ट कर सकते थे, क्रिकेट में आप कितने टैलेंटेड हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता अगर आप मेंटली फिट नहीं है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें