IND vs BAN : सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी नसीहत, बोले- अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो आराम देना बंद करो
सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना हो तो खिलाड़ियों को ब्रेक लेना बंद करना होगा और उनका मानना है कि भारत के कोर को हर एक वनडे मैच खेलना चाहिए।
भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी थी, लेकिन अब कोहली, रोहित और राहुल जैसे खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापस आ चुके हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ब्रेक दिए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया के लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब चूकने के पीछे की सबसे बड़ी वजहों में से एक ब्रेक भी रहा, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप टीम बनाने के दौरान कई खिलाड़ी लंबे समय तक ब्रेक पर ही रहे। इस वजह से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले गावस्कर ने टीम को आने वाले समय में ब्रेक लेने से बचने का सुझाव दिया है। उनका मानना है कि टीम के कोर को वर्ल्ड कप से पहले होने वाले सभी वनडे में उपलब्ध रहना जरूरी है।
सुनील गावस्कर ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि इस बार बहुत ज्यादा बदलाव या काट छांट नहीं होगी। मुझे ये उम्मीद है कि अब ज्यादा ब्रेक नहीं दिया जाएगा। जब आप विश्व कप में आते हैं तो इस संयोजन को जमने में लंबा समय लगता है। और फिर वर्ल्ड कप में ऐसा कोई मैच नहीं जिसे आप हारने का जोखिम उठा सकें। इसलिए जरूरी है कि कोर हर मैच खेले।''
IND vs BAN : कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने
उन्होंने कहा, ''हां ये हो सकता है कि कभी कभार मैच में जरूरत के हिसाब से अन्य खिलाड़ियों को मौका मिले। लेकिन कोर को हर एक वनडे मैच खेलना होगा। कोई आराम नहीं। आप इंडिया के लिए खेल रहे हैं। कोई रेस्ट नहीं। आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस संयोजन की आवश्यकता है ताकि हर एक गेम में पूरी तरह से तालमेल बिठाया जा सके।''