फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: सुनील गावस्कर की चाहत, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करे चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2021: सुनील गावस्कर की चाहत, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करे चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2021 के उतार-चढ़ाव वाले लीग स्टेज के बाद अब प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है। लीग स्टेज में अधिकतर समय चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टॉप पोजीशन हासिल करने की जंग देखने को मिली।...

IPL 2021: सुनील गावस्कर की चाहत, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करे चेन्नई सुपर किंग्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 10 Oct 2021 12:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 के उतार-चढ़ाव वाले लीग स्टेज के बाद अब प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है। लीग स्टेज में अधिकतर समय चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टॉप पोजीशन हासिल करने की जंग देखने को मिली। दोनों ने आखिर में टॉप दो टीमों में अपनी जगह पक्की की और आज पहले क्वालीफायर में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। पहले क्वालीफायर मैच के दौरान दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के हिसाब से चेन्नई को इस मैच में अनुभवी सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताए टॉप-3 बल्लेबाजों के नाम, लिस्ट में भारत के दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल

गावस्कर ने 'दैनिक जागरण' को लिखे कॉलम में कहा, 'रैना मैच विनर हैं। उन्हें बेशक पिछले कुछ सालों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है, लेकिन उनमें मैच को बदलने का दम है। बेशक एनरिच नोर्ट्जे, कगिसो रबाडा और आवेश खान आज उनकी परीक्षा लेंगे, लेकिन इस मौके को टीम को फाइनल में ले जाने के मौके के रूप में लेना ठीक है। दिल्ली ने इस सीजन के दोनों मैचों में चेन्नई को मात दी है। तो क्या चेन्नई की टीम तीसरी बार भाग्यशाली साबित होगी।'

IPL 2021 Qualifier 1: फाइनल में पहुंचने की जंग में गुरु एमएस धोनी के सामने हैं चेले ऋषभ पंत, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन

बता दें कि व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल के पिछले सीजन को मिस करने के बाद रैना ने इस साल धमाकेदार वापसी की थी। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में जोरदार अर्धशतक बनाया, लेकिन बाद में कुछ खराब स्कोर के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। आईपीएल 2021 के यूएई फेज में उनकी स्थिति काफी खराब थी। यहां उन्होंने पांच मैचों में 4, 17*, 11, 2 और 3 का स्कोर बनाया। उनकी जगह टीम ने अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को मौका दिया, लेकिन वे भी इस मौके का फायदा नहीं उठा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें