फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसुनील गावस्कर की सलाह से शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करना सीखे थे इंजमाम उल हक

सुनील गावस्कर की सलाह से शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करना सीखे थे इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की मजकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कैसे गावस्कर की एक साधारण सी सलाह ने उन्हें शॉर्ट गेंद को सही तरह से खेलना...

सुनील गावस्कर की सलाह से शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करना सीखे थे इंजमाम उल हक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Jul 2020 10:09 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की मजकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कैसे गावस्कर की एक साधारण सी सलाह ने उन्हें शॉर्ट गेंद को सही तरह से खेलना सिखाया। इंजमाम ने बताया कि उन्हें शॉर्ट पिच गेंद खेलने में परेशानी होती थी औरगावस्कर ने उन्हें बताया था कि किस तरह से शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करना चाहिए। 1992 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप खिताब जीता और इसके बाद टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना था, जहां वो शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने को लेकर परेशान थे।

ICC WTC Point Table: इंग्लैंड को हराने पर वेस्टइंडीज का खुला खाता

'चैरिटी मैच में हम दोनों खेल रहे थे'

अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा, '1992 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद मैं टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गया था। यह मेरा इंग्लैंड का पहला दौरा भी था और मुझे इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि कैसे शॉर्ट पिच गेंदों को खेलना है। मैं खराब दौर से गुजर रहा था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि किस तरह से शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करना है।' इंजमाम ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर एक चैरिटी मैच के दौरान वो सुनील गावस्कर से मिले थे। उन्होंने बताया, 'हमारा आधा सीजन निकल गया था और मैं इंग्लैंड में एक चैरिटी मैच के दौरान उनसे मिला। हम दोनों वो मैच खेल रहे थे। मैंने उनसे पूछा कि सुनील भाई मुझे शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत हो रही है, मुझे क्या करना चाहिए?'

धोनी के बाद विराट कोहली के नए लुक ने फैंस को चौंकाया, देखें Viral Pics

'गावस्कर की सलाह पर मैंने नेट्स में किया काम'

उन्होंने आगे बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि आपको बस एक छोटी सी चीज करनी होगी, आपको बल्लेबाजी करते समय शॉर्ट पिच गेंद और बाउंसर गेंद के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि जब आप सोचोगे तो आप इसमें फंसते जाओगे। उन्होंने कहा कि जब गेंदबाज बॉल फेंकेगा तो आपको अपने आप समझ आ जाएगा, तो उसके बारे में ज्यादा चिंता मत करो।' इंजमाम ने बताया कि उन्होंने गावस्कर की सलाह को माना और नेट प्रैक्टिस में इस पर काम किया। उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे जैसा बताया था, मैंने नेट्स में वैसे ही किया। इससे मेरा दिमाग मजबूत हुआ, मैंने खुद को समझाया कि मुझे शॉर्ट पिच गेंदों के बारे में नहीं सोचना है। मेरी यह कमजोरी खत्म हो गई और 1992 से जब तक मैं रिटायर हुआ, मुझे कभी शॉर्ट पिच गेंदों को लेकर दिक्कत नहीं हुई।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें