फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटहार्दिक पांड्या की वापसी से नाराज हुए सुनील गावस्कर, उठाया बड़ा सवाल

हार्दिक पांड्या की वापसी से नाराज हुए सुनील गावस्कर, उठाया बड़ा सवाल

लीजेंड्री भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टीम इंडिया में शामिल होने पर सवाल उठाया है। बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की  कमेटी ऑफ...

हार्दिक पांड्या की वापसी से नाराज हुए सुनील गावस्कर, उठाया बड़ा सवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 26 Jan 2019 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

लीजेंड्री भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टीम इंडिया में शामिल होने पर सवाल उठाया है। बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की  कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल (KL Rahul) पर लगे प्रतिबंध को ने हटा लिया है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ जुड़ने जा रहे हैं तो वहीं केएल राहुल इंडिया ए के साथ जुड़ रहे हैं। इंडिया ए को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पांच वनडे खेलने हैं।

ऐसे में सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके टीम के साथ जुड़ने से विजय शंकर पर सवालिया निशान लगता है। गावस्कर के मुताबिक, शंकर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। 

पांड्या-राहुल का बैन, नाराज फैन्स ने BCCI को सुनाई खरी-खोटी

उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ''सवाल यह उठता है कि हार्दिक पांड्या को किसलिए निलंबित किया गया था और बिना किसी सुनवाई के निलंबन रद्द क्यों कर दिया गया। क्या जो कुछ हार्दिक ने किया उसे सब भूल गए हैं।''

सुनील गावस्कर ने कहा, ''हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। वह न्यूजीलैंड पहुंच रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में विजय शंकर का क्या होगा? अब तक खेले दो मैचों में शंकर ने बुरा प्रदर्शन नहीं किया है। पांड्या के पहुंचने  बाद शंकर की क्या स्थिति होगी? क्या उसे वापस भारत भेजा जाएगा?''

गावस्कर ने कहा, ''मैं जानता हूं कि बीसीसीआई बेहद समृद्ध है। वह 20-30 खिलाड़ियों का भी खर्चा उठा सकती है। हमने ऑस्ट्रेलिया में 19 खिलाड़ियों का दल देखा है। मुझे लगता है इस मामले का जल्द से जल्द निबटारा होना चाहिए।''

हार्दिक पांड्या की होगी टीम में वापसी, केएल राहुल India A के लिए खेलेंगे

बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा था कि बोर्ड इन खिलाड़ियों के निलंबन पर सोच रहे हैं। ताकि पांड्या को न्यूजीलैंड भेजा जा सके। 

गावस्कर ने कहा इस बारे में आगे बात करते हुए कि मैं इस पूरे घटनाक्रम के तर्कों को समझने की कोशिश कर रहा हूं। पहले खिलाड़ियों को निलंबित किया जाता है, फिर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है और न्यूजीलैंड भेजा जाता है। फिर इन खिलाड़ियों के निलंबन को रद्द कर दिया जाता है और पांड्या को टीम में शामिल कर लिया जाता है। ऐसे में विजय शंकर को आप क्या संदेश देना चाहते हैं। क्या हमारी बेंच स्ट्रेंथ शर्म का मुद्दा है।

 

Koffee with Karan Controversy: हार्दिक पांड्या विवाद में करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें