फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया, रवि शास्त्री के कोचिंग की सबसे बड़ी हाईलाइट क्या रही ?

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया, रवि शास्त्री के कोचिंग की सबसे बड़ी हाईलाइट क्या रही ?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में जिक्र किया है। शास्त्री ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत की कोचिंग...

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया, रवि शास्त्री के कोचिंग की सबसे बड़ी हाईलाइट क्या रही ?
Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 27 Dec 2021 02:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में जिक्र किया है। शास्त्री ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत की कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी कोचिंग कार्यकाल में भारत कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया। गावस्कर ने शास्त्री के कोचिंग की सबसे बड़ी हाईलाइट को उजागर करते हुए भारत के 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद किया, जब टीम एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में केवल 36 रन पर ढेर हो गई थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। 

IND vs SA: सेंचुरियन में सेंचुरी से खुद केएल राहुल हैं हैरान, बताई वजह

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि शास्त्री जिस तरह से खिलाड़ियों को प्रेरित किया, वो काफी शानदार था। उन्होंने कहा कि जब टीम जब केवल 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी तो शास्त्री ने खिलाड़ियों को मोटिवेट किया था। उन्होंने कहा, 36 रन के स्कोर  पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से वापसी की, उसकी चर्चा जरूर होनी चाहिए। जब ऐसा होता है तो टीम अपने ऊपर से विश्वास खो देती है। टीम काफी निराश हो जाती है और वो हार मान लेती है। यहीं पर, शास्त्री ने अपनी अहम भूमिका निभाई क्योंकि मैंने जो पढ़ा है उसके हिसाब से उन्होंने कहा था कि 'इन 36 रनों को एक बैज की तरह पहनो।'

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने समझाया कैसे विराट कोहली के लिए ODI कप्तानी छिनना साबित हो सकता है वरदान

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी की और इसमें टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना अपना योगदान दिया। हमारे कई प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे और ऐसी टीम लग रही थी लेकिन जो भी खिलाड़ी उस टीम में था, उन सबने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इससे पता चलता है कि पूर्व कोच का युवा खिलाड़ियों के ऊपर कितना बड़ा प्रभाव था।'  

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े