फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशिखर धवन की इस हरकत से बहुत नाखुश हैं सुनील गावस्कर, दी ये नसीहत

शिखर धवन की इस हरकत से बहुत नाखुश हैं सुनील गावस्कर, दी ये नसीहत

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। बर्मिंघम टेस्ट में दोनों पारियों में 26 और 13 रन बनाकर आउट होने वाले धवन को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर...

शिखर धवन की इस हरकत से बहुत नाखुश हैं सुनील गावस्कर, दी ये नसीहत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,बर्मिंघमTue, 07 Aug 2018 11:32 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। बर्मिंघम टेस्ट में दोनों पारियों में 26 और 13 रन बनाकर आउट होने वाले धवन को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में धवन के रवैये से भी नाखुश हैं।

VIDEO: धौनी ने किया वादा- अगले IPL तक कर लूंगा ये बड़ा काम

सोशल मीडिया पर दिखा सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली का 'पुराना' प्यार

गावस्कर ने कहा, 'शिखर अपने खेल में बिलकुल भी बदलाव नहीं करना चाहता।' उन्होंने कहा, 'उसका विश्वास उसी तरह से खेलने में हैं जिसने उसे अब तक सफलता दिलाई है। आप वनडे क्रिकेट में ऐसे शॉट खेलने के बावजूद बच सकते हो क्योंकि काफी स्लिप नहीं होती और बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप क्षेत्र से बाउंड्री तक जा सकती है।' गावस्कर ने कहा, 'लेकिन टेस्ट में, इस तरह के शॉट का नतीजा सिर्फ विकेट गंवाना होगा। खिलाड़ी जब तक मानसिक रूप से बदलाव नहीं करता तब तक विदेशों में लाल गेंद के खिलाफ उसे जूझना होगा।'

अगर लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह वापसी करते हैं तो उन्हें किस तेज गेंदबाज की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए?

Poll Closed

पुजारा को अगले टेस्ट में देखना चाहते हैं गावस्कर

भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है और गावस्कर ने कहा कि पीछे होने के कारण भारत को लॉर्ड्स में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं (चेतेश्वर) पुजारा के रूप में लॉर्ड्स में एक और बल्लेबाज को खिलाऊंगा। उसके पास टेस्ट मैच के लिए जरूरी तकनीक और धैर्य है। वो किसकी जगह लेगा ये पिच पर निर्भर करेगा। अगर विकेट पर इतनी घास नहीं हो तो मैं उसे उमेश यादव की जगह चुनूंगा और हार्दिक पांड्या को टीम में बरकरार रखूंगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें