फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसुनील गावस्कर ने बताई वजह, वर्ल्ड कप 2019 में भारत क्यों नहीं जीत सका 

सुनील गावस्कर ने बताई वजह, वर्ल्ड कप 2019 में भारत क्यों नहीं जीत सका 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 को खत्म हुए एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस टूर्नामेंट को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है। पिछले साल इंग्लैंड में हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम फेवरेट थी।...

सुनील गावस्कर ने बताई वजह, वर्ल्ड कप 2019 में भारत क्यों नहीं जीत सका 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 24 Aug 2020 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 को खत्म हुए एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस टूर्नामेंट को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है। पिछले साल इंग्लैंड में हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम फेवरेट थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया था। मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं पाया था। सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा में ही भारत की कुछ उम्मीदें बची हुई थीं। फिर धोनी के रनआउट होने के बाद सबकुछ खत्म हो गया। 

जब भी विश्व कप के बारे में कोई बहस होती है तो बातचीत टीम प्रबंधन की अक्षमता की ओर मुड़ जाती है, क्योंकि वह नंबर चार के बल्लेबाज की व्यवस्था नहीं कर पाया। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी इस बात से सहमत हैं कि भारत की सिर्फ यही गलती रही थी कि वह नंबर चार के लिए सही बल्लेबाज का चुनाव नहीं कर पाया। 

IPL 2020: हार्दिक पांड्या ने शेयर की बेटे और नताशा की फोटो, लिखा यह मैसेज

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, ''हमें जो देखने की जरूरत है, वह है कि हमारे पास नंबर 4, 5 और 6 में कौन बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। ऐसे कौन से बल्लेबाज हैं, जो 
टॉप में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन नंबर 1, 2 और 3 का स्थान भरा हुआ होने की वजह से वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमने 2019 विश्व कप में नंबर 4 पर सही बल्लेबाजी नहीं होने की गलती की। अगर हमारे पास वर्ल्ड कप में नंबर चार का सही बल्लेबाज होता तो शायद कुछ और ही कहानी होती।''

उन्होंने आगे कहा, ''भारत का टॉप 3 बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है। वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण में कई बार ऐसा हुआ कि नंबर 4 और 5 को बल्लेबाजी करने या लंबी पारी खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। फिर अचानक आपके टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज सस्ते में आउट हो चुका हैं और ऐसा ऑड मैच में हो सकता है। दुर्भाग्य के साथ भारत के साथ ऐसा नॉकआउट गेम में हुआ। और इसके बाद 4, 5 और 6 नंबर के बल्लेबाज टॉप ऑर्डर के नुकसान को संभाल नहीं पाए। 

धोनी-रोहित को लेकर कोल्हापुर में आपस में भिड़े फैन्स, वीरेंद्र सहवाग ने लगाई फटकार

इंटरनैशनल क्रिकेट से हाल ही में रिटायर हुए सुरेश रैना ने भी वर्ल्ड कप में नंबर चार के बल्लेबाज के लिए अंबाती रायडू को बेस्ट च्वॉइस बताया था। उनका यकीन था कि अगर रायडू वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होते तो हम वर्ल्ड कप जीत भी सकते थे। 

सुरेश रैना ने क्रिकबज से कहा था, ''वह नंबर चार पर बहुत अच्छे थे। अगर वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होते तो हम वर्ल्ड कप जीत सकते थे। जिस तरह वह सीएसके में खेलते हैं, रायडू नंबर चार के लिए बेस्ट च्वॉइस थे। वह आईपीए कैंप के दौरान भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें