फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAus vs Ind Boxing Day Test: अजिंक्य रहाणे की सेंचुरी पर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों है यह ऐतिहासिक पारी

Aus vs Ind Boxing Day Test: अजिंक्य रहाणे की सेंचुरी पर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों है यह ऐतिहासिक पारी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर पकड़...

Aus vs Ind Boxing Day Test: अजिंक्य रहाणे की सेंचुरी पर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों है यह ऐतिहासिक पारी
एजेंसी,मेलबर्नMon, 28 Dec 2020 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ काफी मजबूत कर ली है। इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने 112 रनों की पारी खेली और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की है। गावस्कर का मानना है कि एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद रहाणे का शतक देश के क्रिकेट इतिहास की सबसे अहम पारियों में गिना जाएगा।

ICC Spirit of Cricket Award: जानें धोनी को क्यों दिया गया यह अवॉर्ड

एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन पर ढेर हो गई थी जो टेस्ट इतिहास का उसका न्यूनतम स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था। मेहमान टीम ने हालांकि यहां चल रहे दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और मेलबर्न में सीरीज बराबर करने की ओर बढ़ रही है। गावस्कर ने सेवन नेटवर्क से कहा, 'मेरा मानना है कि यह सेंचुरी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे अहम शतकों में से एक होगा।' रहाणे की 112 रन की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त हासिल की और सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का दूसरी पारी में स्कोर छह विकेट पर 133 रन करके अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली।

IND vs AUS: रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब टीम इंडिया से जुड़ेंगे

गावस्कर ने कहा कि इस पारी से घरेलू टीम को मैसेज गया कि भारत सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार के बावजूद घुटने नहीं टेकेगा। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, 'अहम पारी क्योंकि इससे जज्बे का पता चला, इस तरह की वापसी करके विरोधी टीम को मैसेज गया कि पिछले मैच में 36 रन पर सिमटने के बावजूद यह भारतीय टीम घुटने नहीं टेकने वाली।' उन्होंने कहा, 'यह मैसेज है और यही कारण है कि मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे अहम शतकों में से एक होगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें