Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Stump Mic records Shubman Gill Sarfaraz Khan and Jonny Bairstow sledging battle during IND vs ENG 5th Test Day 3 in Dharamsala

अपने 100वें टेस्ट में शुभमन गिल और सरफराज से भिड़े जॉनी बेयरस्टो, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई तीखी नोक-झोंक, देखिए वीडियो

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने 100वें टेस्ट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन वह दूसरी पारी में भारत के शुभमन गिल और सरफराज खान से नोक-झोंक करते हुए नजर आए।

अपने 100वें टेस्ट में शुभमन गिल और सरफराज से भिड़े जॉनी बेयरस्टो, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई तीखी नोक-झोंक, देखिए वीडियो
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 9 March 2024 09:39 AM
हमें फॉलो करें

भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से करारी शिकस्त दी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीती। इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच के दौरान काफी कमजोर नजर आई। भारत ने इस मैच में एक पारी के दौरान 124.1 ओवर बल्लेबाजी की, जबकि इंग्लैंड की टीम दोनों पारी खेलने के बाद भी सिर्फ 105.5 ओवर ही खेल सकी। पांचवें मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी अपना आपा भी खोते हुए नजर आए और भारतीय खिलाड़ी से नोक-झोंक की। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और फिर जॉनी बेयरस्टो ने शुभमन गिल के बीच कहा-सुनी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल और जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी तीखी बातचीत हुई, इस दौरान सरफराज खान भी गिल के सपोर्ट में उतरे। अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे जॉनी बेयरस्टो दूसरी पारी में काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके और गिल के बीच काफी तीखी नोक-झोंक हुई, स्टंप माइक में इन दोनों की बातचीत रिकॉर्ड हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 18 गेंद में 29 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो दूसरी पारी में तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे और अश्विन को तीन छक्के लगाकर दबाव में डालना चाहते थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें आउट करके इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। इस बीच जॉनी बेयरस्टो स्लिप में खड़े शुभमन गिल से जेम्स एंडरसन और उनके बीच हुई कहा सुनी के बारे में पूछते नजर आए। 

भारतीय टेस्ट टीम के लिए BCCI सचिव जय शाह ने किया बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों को मिलेंगे इंसेंटिव

जॉनी बेयरस्टो ने पूछा, ''तुमने जिम्मी से थकने के बारे में क्या कहा और उसके बाद जब उसने तुम्हे आउट किया? गिल ने तुरंत जवाब दिया, ''तो क्या हुआ? ये शतक के बाद हुआ। तुमने यहां कितने शतक लगाए? बेयरस्टो ने पूछा, ''तुमने इंग्लैंड में कितने मारे हैं?

इस बीच सरफराज ने भी बेयरस्टो से कहा, ''थोड़ा सा रन क्या बना लिया सीरीज में ज्यादा उछल रहा।'' बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 5 टेस्ट में 238 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ खराब शुरुआत के बाद शुभमन गिल ने 9 पारियों में 452 रन बनाए। 
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें