ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में क्यों मिली करारी हार? कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कारण
ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में क्यों हार का सामना करना पड़ा? इसके पीछे का कारण कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया है। उन्होंने जीत का श्रेय शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने जीत लिया है। भले ही एक मैच बाकी है, लेकिन मेजबान टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे का कारण कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया है, जिन्होंने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को इसका श्रेय दिया है।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, "जब हम यहां आये तो यह एक अच्छा विकेट लग रहा था। उन्हें श्रेय जाता है, (शुभमन) गिल और (श्रेयस) अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और खेल हमसे छीन लिया। केएल और सूर्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी। बारिश के बाद गेंद चिपचिपी हो गई और घूमने लगी।"
Asian Games 2023 Day 2 LIVE: आज बढ़ेगी पदकों की संख्या
स्मिथ ने आगे कहा, "हम दक्षिण अफ्रीका और यहां लगातार कई (मैच) हारे हैं। हमें कुछ चीजों को सुलझाने की जरूरत है, उम्मीद है कि हम अगले गेम में इसे बदल देंगे। अभी हमारे पास कुछ दिन हैं, हम विश्व कप की दिशा में काम कर रहे हैं, दोनों टीमें हैं। उम्मीद है कि हम आखिरी गेम में इसे पलट देंगे।" दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से करारी हार मिली। इसमें बारिश ने भी खलल डाला।
