फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबॉल टेम्परिंग को लेकर निकोलस पूरन को मिली कम सजा पर कुछ ऐसा बोले स्टीव स्मिथ

बॉल टेम्परिंग को लेकर निकोलस पूरन को मिली कम सजा पर कुछ ऐसा बोले स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा स्टार क्रिकेट स्टीव स्मिथ को बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेल चुके हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन को भी बॉल टेम्परिंग का दोषी...

बॉल टेम्परिंग को लेकर निकोलस पूरन को मिली कम सजा पर कुछ ऐसा बोले स्टीव स्मिथ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,ब्रिसबेनTue, 19 Nov 2019 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा स्टार क्रिकेट स्टीव स्मिथ को बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेल चुके हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन को भी बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया, लेकिन उन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने चार मैचों का ही बैन लगाया। इस बारे में जब स्मिथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं कि पूरन पर कम बैन क्यों लगाया गया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पूरन इस घटना से काफी कुछ सीख जाएंगे।

आईसीसी ने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में गेंद की दशा बदलने के आरोप में पूरन पर पिछले सप्ताह चार टी20 मैचों का बैन लगा दिया। स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल और कैमरन बेनक्रॉफ्ट नौ महीने का बैन झेल चुके हैं। स्मिथ ने कहा, 'हर कोई अलग है। हर बोर्ड अलग है और उनका मसलों से निपटने का तरीका भी अलग है।' उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यहां होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व कहा, 'मुझे कोई शिकायत नहीं है। अब ये बहुत पुरानी बात हो गई है। मैं बीती बातों को भुला चुका हूं और वर्तमान पर फोकस कर रहा हूं।'

Abu Dhabi T10 League: सनी लियोनी ने शेयर किया ये वीडियो, कुछ ही देर में हो गया वायरल

साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट कर बुरा फंसा ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, मिली ये बड़ी सजा

स्मिथ ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वापसी की थी। इसके अलावा इस साल उन्होंने एशेज सीरीज के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। स्मिथ ने एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और इसी दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एशेज ट्रॉफी पर कब्जा भी बरकरार रखा। बॉल टेम्परिंग मामले में स्मिथ को अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें