फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटस्टीव स्मिथ ने की भारतीय स्पिनर की तारीफ, बताया- क्यों इस बॉलर को खेलना है मुश्किल

स्टीव स्मिथ ने की भारतीय स्पिनर की तारीफ, बताया- क्यों इस बॉलर को खेलना है मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा है कि उप महाद्वीपीय परिस्थितियों में उन्हें खेलने में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा दिक्कत...

स्टीव स्मिथ ने की भारतीय स्पिनर की तारीफ, बताया- क्यों इस बॉलर को खेलना है मुश्किल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 09 Apr 2020 09:44 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा है कि उप महाद्वीपीय परिस्थितियों में उन्हें खेलने में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में शानदार स्पिनर के रूप में उभरे हैं। स्मिथ ने कहा कि जडेजा में लगातार एक खास लेंथ पर गेंदबाजी करने की क्षमता है। वह अपने एक्शन में बदलाव किए बिना गेंद की पेस को बदल सकते हैं। इस गेंद को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता। 

स्टीव स्मिथ ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, ''उप महाद्वीप में रवींद्र जडेजा बहुत शानदार हैं, क्योंकि उनकी गेंद एक प्वॉइंट से उछाल लेती हैं। मुझे लगता है कि लेंथ में कंसीस्टेंसी उनकी सफलता की कुंजी है।''

डेविड वॉर्नर ने बैट से 'तलवारबाजी' कर उतारी रवींद्र जडेजा की नकल, शेयर किया VIDEO

स्मिथ ने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के पॉडकास्ट (जिसे राजस्थान रॉयल्स ने बनाया है) में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है, एक लेग स्पिनर जो अच्छी गुगली डाल सकता है या स्लाइडर फेंक सकता है, अपनी उंगलियों से गेंद को स्पिन करा सकता है, बिना एक्शन बदले गेंद की गति बदल सकता है, वह अच्छा स्पिनर है।''

कोविड-19 महामारीः शोएब अख्तर ने रखा भारत vs पाकिस्तान सीरीज का प्रस्ताव, कहा- इससे जुटाए पैसों से की जाए दोनों देशों की मदद

उन्होंने कहा, ''मुझे पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले कम गेंदबाज दिखाई देते हैं, उनमें से रवींद्र जडेजा एक हैं। उन्हें खेलना सचमुच काफी मुश्किल होता है।'' अगर सामान्य परिस्थितियां होतीं तो स्मिथ और जडेजा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते दिखाई देते, लेकिन कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित हो गया है। 

दुनिया और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह टूर्नामेंट या तो आगे के लिए स्थगित होगा या रद्द हो जाएगा। क्योंकि अभी भारत में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है। इसके बाद की स्थिति पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें