फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटतीन महीने बाद इस बड़े टूर्नामेंट से क्रिकेट में वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ!

तीन महीने बाद इस बड़े टूर्नामेंट से क्रिकेट में वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ!

12 महीने का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बहुत जल्द मैदान में वापसी करने वाले हैं। 28 जून से शुरू हो रही शुरूआती ग्लोबल टी20 कनाडा प्रतियोगिता में स्मिथ खेलते नजर आएंगे। इस...

तीन महीने बाद इस बड़े टूर्नामेंट से क्रिकेट में वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ!
मेलबर्न, एजेंसीFri, 25 May 2018 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

12 महीने का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बहुत जल्द मैदान में वापसी करने वाले हैं। 28 जून से शुरू हो रही शुरूआती ग्लोबल टी20 कनाडा प्रतियोगिता में स्मिथ खेलते नजर आएंगे। इस चैंपियनशिप में वो बतौर मार्की खिलाड़ी क्रिकेट में वापसी करेंगे। 

दुखद: श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी के पिता की गोली मारकर हत्या

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान बॉल टैंपरिंग स्कैंडल के बाद मार्च में उन्हें 12 महीने के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि कुछ वक्त उन्हें और डेविड वॉर्नर को बोर्ड ने ग्रेड क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी। स्मिथ अब अंतरराष्ट्रीय स्टार जैसे क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शाहिद अफरीदी के साथ छह टीमों के टूर्नामेंट में भाग लेंगे। 

विड वॉर्नर की पत्नी का खुलासा- बॉल टैंपरिंग विवाद के दौरान हुआ था गर्भपात

क्रिकेट कनाडा आयोजकों ने बयान में इसकी जानकारी दी। ये छह टीमें कैरेबियन आल स्टार्स, टोरंटो नेशनल्स, मांट्रियल टाइगर्स, ओटावा रायल्स, वैंकुवर नाइट्स और विनीपेग हाक्स हैं। बता दें कि पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर को भी एक साल के लिये जबकि कैमरन बैनक्रोफ्ट को नौ महीने के लिये निलंबित किया गया था। गौरतलब है कि इस लीग में ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, क्रिस लिन, डेरेन सैमी, डेविड मिलर और सुनील नारायण को भी मार्की खिलाड़ी चुना गया है। 

विराट चोटिल: इस वजह से गावस्कर और सचिन से ज्यादा बोझ झेल रहे हैं कोहली!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें