फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटस्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर 'द हंड्रेड' लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर 'द हंड्रेड' लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जुलाई में होने वाली 'द हंड्रेड' लीग के शुरूआती ड्राफ्ट में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से हैं। स्मिथ और वॉर्नर की रिजर्व कीमत 125000 पाउंड है।...

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर 'द हंड्रेड' लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 16 Oct 2019 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जुलाई में होने वाली 'द हंड्रेड' लीग के शुरूआती ड्राफ्ट में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से हैं। स्मिथ और वॉर्नर की रिजर्व कीमत 125000 पाउंड है। ऑस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी इसी श्रेणी में हैं।

बांग्लादेश के साकिब अल हसन, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को एक लाख पाउंड की रिजर्व राशि के वर्ग में रखा गया है। पहली नीलामी रविवार को होगी। पुरुष वर्ग में 239 विदेशी खिलाड़ियों समेत 570 खिलाड़ी शामिल होंगे। आठ टीमें 100 गेंद के पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जो 17 जुलाई से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा। 

इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड करता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल होगी। एक टीम द्वारा केवल 12 खिलाड़ियों को लिया जा सकता है, इनमें तीन विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। 

ICC ने पूछा दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर कौन? फैन्स बोले- एक ही नाम है

ईसीबी ने बताया, ''क्रिस गेल, स्मिथ विदेशी स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं।'' बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और शादाब खान का रिजर्व प्राइज 75 हजार पाउंड्स है। शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ, उस्मान शिनवारी, शोएब मलिक और वहाब रियाज का रिजर्व प्राइज 60000 पाउंड्स है।

35 खिलाड़ियों में से कम से 18 ऐसे हैं, जिन्हें बिना किसी रिजर्व प्राइज के रखा गया है। इनमें इफ्तिखार अहमद, कामरान अकमल, सैफ बदर, मीर हामजा, मोहम्मद, इरफान, जुनैद खा, अदील मलिक, शोएब मकसूद, उस्मा मीर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, असद शफीक, यासिर शाह, अहमद शहजाद, हैरिस सोहेल, सोहेल तनवीर, इमान उल हक और आमिर यमीन हैं। 

विजय हजारे: दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल कभी बेचते थे गोलगप्पे, पढ़ें उनके संघर्ष की कहानी

दरअसल, 'द हंड्रेड' लीग इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला 100 गेंदों का टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत जुलाई 2020 में होगी। इसमें 8 फ्रैंचाइजीज भाग लेंगी। 100 गेंदों के इस टूर्नामेंट में 25 गेंदों का पावरप्ले होगा। लंदन स्प्रिट, वेल्श फायर, साउदर्न ब्रेव, बर्मिंघम फोनिक्स, ट्रेंट राकेट्स, लीड्स सुपरचार्जर्स, मैन्चेस्टर ओरिजनल्स और ओवल इन्वींसिबल अन्य टीमें होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें