फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकिंग कोहली छूटे पीछे! जो रूट के बाद अब स्टीव स्मिथ भी फैब 4 में निकले विराट से आगे

किंग कोहली छूटे पीछे! जो रूट के बाद अब स्टीव स्मिथ भी फैब 4 में निकले विराट से आगे

फैब 4 में अब स्मिथ और रूट के नाम 28-28 शतक दर्ज है, वहीं कोहली के नाम 27 और विलियमसन ने 24 शतक लगाए हैं। वहीं स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में औसत 60 के पार पहुंच गया है। जो फैब 4 में सर्वश्रेष्ठ है।

किंग कोहली छूटे पीछे! जो रूट के बाद अब स्टीव स्मिथ भी फैब 4 में निकले विराट से आगे
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 08 Jul 2022 05:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। स्मिथ का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक है और वह फैब 4 में सबसे ज्यादा 100 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। फैब 4 में अब स्टिव स्मिथ और जो रूट के नाम 28-28 शतक दर्ज है, वहीं विराट कोहली के नाम 27 और केन विलियमसन ने 24 शतक लगाए हैं। स्मिथ 105 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।

Shahid Afridi ने BCCI को भेजा मैसेज, कश्मीर प्रीमियर लीग के बहाने भारतीय बोर्ड की दी चुनौती 

फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक:

स्मिथ - 28* (87 मैच)
रूट - 28 (121 मैच)
कोहली - 27 (102 मैच)
विलियमसन - 24 (88 मैच)

18 महीने बाद स्मिथ के बल्ले से यह शतक निकला है, मगर उन्होंने फिर भी एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 28 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

बात मुकाबले श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट की करें तो पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ ऐलेक्स कैरी मौजूद हैं। स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 104 रन की पारी में 12 चौके लगाए।

हार्दिक पांड्या ने 146.1 kmph की स्पीड से अपनी सबसे तेज गेंद फेंकने के बाद जताई खुशी, बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

वहीं बात स्मिथ की पारी की करें तो वह अभी तक 105 रनों की पारी में 14 चौके लगाए चुके हैं। इस पारी के दम पर उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 60 के पार पहुंच गया है। फैब 4 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा ये सर्वश्रेष्ठ औसत है। बात अन्य तीन खिलाड़ियों की करें तो रूट का औसत 50.77 का है, वहीं कोहली और विलियमसन का औसत क्रमश: 49.53 और 52.63 का है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें