स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया धोनी की चोट पर बड़ा अपडेट, ये वीडियो देख पसीज गया था सीएसके फैन्स का दिल
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि 19वें ओवर के दौरान धोनी को जो चोट लगी थी वह घुटने से जुड़ी नहीं है। वह सिर्फ एक क्रैंप था। यह जानकर जरूर CSK फैंस ने राहत की सांस ली होगी।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की धड़कने उस समय तेज हुए जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दर्द के मारे मैदान पर कहराने लगे। 19वें ओवर के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए धोनी ने लेग साइड में डाइव लगाई जिसके बाद धोनी के पैर में दर्द हुआ। यह मंजर देख माही के फैंस का दिल पसीज गया था। हालांकि कुछ देर पर बाद धोनी फिर से एक मुस्कान के साथ एक्शन में दिखाई दिए। मैच खत्म होने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि यह चोट धोनी के घुटने से जुड़ी हो सकती है, इस चोट की वजह से ही धोनी का ओपनिंग मैच खेलने पर भी संदेह था। अब मैच खत्म होने के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।
धोनी ने किन पर फोड़ा हार का ठीकरा? 19वें ओवर में पलटी बाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि 19वें ओवर के दौरान धोनी को जो चोट लगी थी वह घुटने से जुड़ी नहीं है। वह सिर्फ एक क्रैंप था। धोनी के बारे में यह अपडेट जानकर जरूर सीएसके के फैंस ने राहत की सांस ली होगी।
धोनी ने जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा उससे ही मिला धोखा, जानें कौन बना CSK की हार का मुजरिम
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा 'वह हमेशा खेल रहा था। यकीन नहीं होता कि वह कहानी कहां से आई। वह प्री-सीज़न के पूरे महीने घुटने में दर्द की देखभाल कर रहा था, लेकिन आज यह सिर्फ क्रैंप था, यह घुटने से जुड़ा मामल नहीं था। वह 15 साल पहले जितना तेज़ और फुर्तीला नहीं होगा, लेकिन वह अभी भी टीम का एक महान लीडर है और बल्ले से भी, वह अभी भी एक भूमिका निभाने जा रहा है। वह अपनी सीमाएं जानता है और वह मैदान पर एक मूल्यवान खिलाड़ी है। वह लीजेंड है।'
बात मुकाबले की करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। वह आईपीएल के पहले मैच में शतक जड़ने से चूक गए, अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो बैंडन मैक्कुलम के 15 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। खैर, उनकी इस पारी के दम पर सीएसके जीटी के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। गायकवाड़ के अलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
धोनी के पैर छूने से खुद को रोक नहीं पाए अरिजीत सिंह, ऐसे जीता फैंस का दिल
गुजरात के लिए इस रन चेज के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 36 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा विजय शंकर ने 27 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने एक बार फिर गुजरात के लिए फिनिशर का रोल अदा किया और आखिरी ओवर में 1 छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। राशिद खान को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस मैच में 2 विकेट चटकाने के साथ 3 गेंदों पर बहुमूल्य 10 रन बनाए।