फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup: टीम इंडिया में जगह पाने पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, इंस्टाग्राम पर लिखा- सपने सच होते हैं

T20 World Cup: टीम इंडिया में जगह पाने पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, इंस्टाग्राम पर लिखा- सपने सच होते हैं

बुधवार की रात भारतीय टीम का चयन हो गया। टीम में कई नाम गायब रहे तो कुछ नए नामों को भी मौका मिला। टीम से युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर किया गया तो वहीं अनुभव...

T20 World Cup: टीम इंडिया में जगह पाने पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, इंस्टाग्राम पर लिखा- सपने सच होते हैं
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Thu, 09 Sep 2021 06:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बुधवार की रात भारतीय टीम का चयन हो गया। टीम में कई नाम गायब रहे तो कुछ नए नामों को भी मौका मिला। टीम से युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर किया गया तो वहीं अनुभव ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया किया है। नंबर 4 पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर चुके भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चयन वर्ल्ड कप की टीम में हो गया। टीम में चयन होने के बाद भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे टीम में चयन होने पर काफी भावुक हैं। 

हम नहीं जानते मैच होगा या नहीं... 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के स्टाफ को कोरोना होने पर बोले सौरव गांगुली


इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए यादव ने लिखा, 'सपने सच होते हैं। मैं टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने देश का नेतृत्व करने का मौका मिलने पर मैं काफी भावुक हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे कोच और परिवार को उनके बलिदान, निरंतर प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आप से इतनी सारी शुभकामनाएं पाकर पूरी तरह अभिभूत हूं और खुद को सचमुच धन्य महसूस कर रहा हूं।' 

 

T20 World Cup 2021: साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, फाफ डु प्लेसिस, क्रिस मौरिस और इमरान ताहिर को नहीं मिली जगह

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले यादव ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका भी मिल गया। उन्होेंने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज को जोरदार हुक शॉट लगाकर छक्के के लिए भेजा। इंग्लैंड के खिलाफ ही उनका वनडे डेब्यू भी हुआ है। उन्होंने अब तक 4 टी-20 मुकाबले खेले हैं, इनमें उन्हें 46.33 की औसत और 169.51 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं आईपीएल में 108 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव के नाम 2197 रन हैं। आईपीएल में उनके नाम 12 अर्धशतक दर्ज हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें